बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशताजा खबरकई किशोरों की गंगा में डूबने की आशंका

कई किशोरों की गंगा में डूबने की आशंका

न्यूज़ समय तक

कानपुर

कर्नलगंज, कानपुर निवासी मो. जैब 13 पुत्र मो. अमीन अपने दोस्त मो. साकिब पुत्र मो. शफीक व मोहल्ले के ही अन्य सात साथियों के साथ सुबह घर से घूमने की बात कहकर निकले लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे जबकि अन्य साथी घर पहुंच गए_परिजनों ने जब अन्य किशोरों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों किशोर गंगा में नहाते समय डूब गए जिसके बाद अन्य किशोर घबरा कर चुपचाप घर आ गए_इसके बाद रविवार शाम पांच बजे परिजन घाट पर पहुंचे तो दोनों किशोरों के कपड़े और चप्पल किनारे रखी मिलीं कोतवाली प्रभारी गंगाघाट अरविंद सिंह ने बताया कि गोताखोरों की एक टीम लगाकर काफी देर तक गंगा नदी में खोज-बीन कराई पर दोनों किशोरों का पता नहीं चला आज फिर पुन: गोताखोरों की टीम से तलाश कराई जा रही है_

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi