न्यूज़ समय तक
औरैया- इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत। अध्यापक अवनीस सिंह द्वारा लात घुसा से बेरहमी से पीटने के बाद नाजुक हालत में सैफई कराया गया था भर्ती। इलाज के दौरान आज सुबह करीब 5:00 बजे हुई मौत। दलित छात्र की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल। शिक्षक अवनीश सिंह के खिलाफ कल ही दलित उत्पीड़न व कई अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा। अध्यापक द्वारा बेरहमी से पिटाई के बाद दलित छात्र की मौत। अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बैसोंली अड्डा का मामला।
