अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल**औरैया*अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रिंस तिवारी पुत्र उमाकांत तिवारी निवासी जमौली दिबियापुर व शिवम पुत्र सुभाष तिवारी निवासी शिकारा मुहल्ला कन्नौज घायल हो गये, दोनों को सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायलवस्था में सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।।[10/8, 8:13 am] +91 81759 85292: *लेंटर डालते समय लगा करंट, मजदूर घायल**औरैया*कस्बा में एक मकान का लेंटर डालने की तैयारी करते समय मकान से सटी हुई गुजरी बिजली की लाइन से करंट लगने से एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर को देख उसके साथी व मकान मालिक तत्काल प्राइवेट अस्पताल में लेकर गये जहा पर उसका इलाज चल रहा है।सोमवार की दोपहर को कस्बा के मोहल्ला केशरवानी निवासी हारून खा के यहां दूसरी मंजिल में निर्माणाधीन मकान की छत पर लेंटर डालने का काम चल रहा था। इस दौरान निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल की जा रही मिक्चर मशीन फिट करते समय नजदीक से गुजरती बिजली की हाई वोलटेज वाली तारों से मशीन में करंट आ गया। इसके कारण मशीन फिट कर रहे तीन मजदूर बृजेश कुमार पुत्र रामरतन निवासी गांव भौंनकपुर फफूंद को बिजली का जोरदार करंट लगा। इससे मजदूर झटका लगने से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। करंट का शिकार हुए घायल मजदूर को तुरंत नजदीक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा पर उसका इलाज चल रहा है।बताते चले की मोहल्ला केशरवानी में कई वर्षों से पड़ी बिजली की केबल जर्जर हो चुकी है तथा यह केबल घरों के ऊपर से होती हुई निकली है जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं। मोहल्ला में रहने वाले ईसरारुल हक,राजू खान,अनवारुल हक,कमरुल,अमित पेंटर,असलम ने बताया कि हम लोगो के घरों के ऊपर से बिजली की केबल निकली है जिससे लोग अपना मकान नही बना पा रहे हैं। बिजली विभाग के जेई,एसडीओ से लेकर सभी अधिकारियों को कई वार मोहल्ला के लोगो ने अवगत भी कराया लेकिन मोहल्ला में आते हैं और स्थिति देख कर के आश्वासन देकर चले जाते हैं। जब की कस्बा में हर जगह पीवीसी केबल डाल दी गई है। लेकिन इस मोहल्ला में पीवीसी केबल न होने से ऐसा हादसा होता है। मोहल्ला के लोगो मे बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश ब्याप्त है। मोहल्ला के लोगो ने शासन व प्रशासन से पीवीसी केबल डलवाने की मांग की है[10/8, 8:13 am] +91 81759 85292: *कंचौसी कस्बे में हुई झमाझम बारिश सड़के हुई जलमग्न**औरैया* कंचौसी कस्बे में सावन के तीसरे सोमवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गो से लेकर कच्चे रास्ते पानी में डूब गए। दोपहर 12 से शुरू हुआ तेज बरसात का दौर देर शाम तक चलता रहा, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलीं, वहीं जगह-जगह जलभराव होने से राहगीर व वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा दी ।सुबह से ही बदल छाए हुए थे दोपहर 12 बजे से आसमान में बादल गरजने लगे। बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बरसात शुरू हो गई, जिससे सड़कों से गुजर रहे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते नजर आए। युवा व बच्चे सड़कों पर तेज बारिश का आनंद लेते रहे। कस्बे शाम तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही।रेलवे स्टेशन रोड, पुरवा महिपाल, फाटक रोड ,ढिकियापुर रोड, नोगवा रोड, किशोरा रोड ,लहरापुर रोड आदि इलाके पानी में डूब गए, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजार में कोई ग्राहक न होने से दुकानदार हाथ पर धरे बैठे नजर आए।[10/8, 8:13 am] +91 81759 85292: *लगातार हो रही बारिश से गरीवो के गिर रहें आशियाने**औरैया* लगातार हो रही बारिश ने जहाँ लोगों का जीना दूभर कर दिया है तो वहीं इस बारिश की चपेट में आने से कई गांव जलमग्न हो गए है जबकि कई घरों में पानी घुस जाने व कच्चे मकानों की छत गिरने का सिलसिला जारी हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गांव में भरा बरसात के पानी से ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। भाग्ययनगर ब्लाक के ग्राम फतेहपुर बैनी में बारिश का कहर जारी है पूरे गांव को जलमग्न कर दिया है लगातार हो रही बारिश से गांव जलमग्न हो गया है वहीं बारिश की चपेट में आने से गांव के मकानों की छत व दीवारें गिर रही है। जिससे ग्रामीणों में आगे और होने वाली बारिश का भय सता रहा है।बारिश के पानी से गांव निवासी शशि कान्त शर्मा पुत्र शिव शर्मा का कमरा भरभरा कर गिर गया।दीबार गिरने की आहट से परिजन मकान के वाहर निकल आये और देखते देखते दीवाले गिरने लगी जबकि बारिश के चपेट में आने से ग्रामीणों के घरों की छत व दीवारें ढह गयीं है।[10/8, 8:13 am] +91 81759 85292: *बरसात के चलते गरीब का गिरा आसियाना* *औरैया*अजीतमल लगातार हो रही वारिष एवं तेज निकलने वाली धूप के चलते कच्चे मकानो का गिरना लगातार जारी है। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के मौहल्ला गॉद्याीनगर, ग्राम अमलिया में श्रीमती सरला देवी पत्नी स्व0 दया कृष्ण का कच्चा मकान है जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहती है , रविवार की देर रात्रि करीब आठ बजे जब परिवार के लोग खाना खा रहे थे कि तभी अचानक कच्चे मकान की एक दीवाल भर भराकर गिर पड़ी जिससे परिवार के लोग बाल बाल बच गये वही पास में बधा भैस का बच्चा डब गया जिसे परिवार के लोगेा ने घायलावस्था मंे निकाला। सरला देवी ने बताया कि उसके चार लड़किया है जिसमें तीन की शादी हो गयी है और तीन लड़के है जो उसके साथ ही रहते है। प्रधानमंत्री आवास के लिये आवेदन किया था लेकिन नही मिला जिसके चलते कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। ——————————–प्रभाती फेरी निकाल कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सवअजीतमल। सोमवार को श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में आजादी का अमृत महोत्सव का आरंभ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से एक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का श्ुाभारम्भ अजीतमल ब्लाक के ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी विधालय से निकलकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होकर के गुजरी प्रभात फेरी में साथ चल रहे एनसीसी, स्काउट, एनएसएस के कैडिट एवं अन्य छात्र छात्राये आजादी के वीर सपूतो को याद करते हुये नारे लगाते हुये चल रहे थे। प्रभात फेरी के बाद स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को विधालय परिसर मंे श्रद्धांजलि समर्पित की गई तथा उनकी स्मृति में सायंकाल विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलन भी किया गया। प्रभातफेरी का संचालन श्रीमती दुर्गा देवी दुबे, डॉ शशि शेखर मिश्र एवं शिव प्रकाश दुबे द्वारा किया गया। प्रभात फेरी में एन सीसी प्रभारी सुधीर दुबे, क्रीड़ा प्रभारी होशियार सिंह राजपूत, नवीन तिवारी, सुजीत त्रिपाठी, यशेन्द्र कुमार सिंह, अनुपम कटारे, श्रीमती नीतू पाठक सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।———————————फोटो – आरएसएस कार्याकर्ताओ ने वाढ़ पीड़तो को पहुचाई राहत सामग्री अजीतमल। यमुना नदी में आई बाढ से घिरे ग्रामीण क्षेत्र के लोगेा को लगातार समाजसेवी संस्थाये सहित आरएसएस द्वारा खाना एंव राहत सामग्री पहुचाने का कार्य कर रहे है। ग्राम वड़ैरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर अजीतमल इकाई द्वारा जिला पर्यावरण संयोजक नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में राहत सामग्री एवं खाना वितरण किया गया। अजीतमल नगर में भोजन तैयार कर प्रशासन के सहायोग से गॉव बाढ़ मे फसे लोगो तक पहुचकर भोजन के पैकेट पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सह कार्यवाहक अतुल पाण्डेय,नगर प्रचाकर प्रतीक, वौद्विक प्रमुख गुरूदेव ंिसह , अतुल शुक्ला, पिविन चतुर्वेदी, देवांश शुक्ला, गोपाल गुर्जर सहित आरएसएस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। —————————-[10/8, 8:13 am] +91 81759 85292: *युवक ने पेड़ पर फॉसी लगाकर दी जान**औरैया*थाना क्षेत्र के एक गांव में चौबीस वर्षीय युवक ने सन्दिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने घर से दो सौ मीटर दूरी पर पेड़ से लटक कर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह खेतो पर गये ग्रामीणों के देखने पर परिजनो को सूचना दी सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्डम कराना चाहा मगर परिजनो ने करवाने से मना कर दिया।थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी भारत सिह का चौबीस वर्षीय पुत्र रिन्कू मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की शाम को रिन्कू ने खाना खा करके अपने परिजनो के साथ मे सो गया तभी रात्रि में किसी समय वह कमरे से उठकर के रस्सी लेकर के घर से दो सौ मीटर दूरी पर जाकर के पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर के उसमे लटक कर फांसी लगाकर जान दे दी। जब सुबह परिजन शौच क्रिया के लिए जागे तो देखा रिन्कू गायब था घर वालो ने समझा की वह खेतो पर गया होगा तभी ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका हुआ एक शव देखा जो पास में जाकर देखने पर रिन्कू का शव दिखा। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुई तो रोते विलखते घटनास्थल पर पहुचे और रिन्कू के शव को देखकर पछाड़ खाकर गिर पड़े। इधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस को परिजनो ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया तथा लिख कर के भी दिया।मृतक की शादी नही हुई थी।मृतक तीन भाई व तीन बहने है जिसमे वह चौथे नम्बर का था।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवक ने पेड़ पर लटककर फाँसी लगाई है फोर्स को भेजा तो स्वजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।[10/8, 8:13 am] +91 81759 85292: *मिशन “जल जीवन” के तहत हुई बैठक**औरैया* सोमवार को ब्लॉक भाग्ययनगर के आमपुर पंचायत के मजरा गुलाब पुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मिशन “जल जीवन” के तहत एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी दिनों में पूरी पंचायत के प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने पर सहमति हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आमपुर पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार नायक ने कहा कि आगामी दिनों में पूरे पंचायत में घर घर में टोटी नल द्वारा पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा और पंचायत में बहुत जल्दी पानी की एक टंकी का निर्माण किया जाएगा इस बात पर सभी ने अपनी सहमति जताई बैठक के दौरान ग्राम प्रधान के अलावा पंचायत के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।