न्यूज़ समय तक कानपुर ओम जन सेवा संस्थान ने कंबल व ऊनी वस्त्र वितरण किया विगत 7 वर्ष से समाज के हित में कार्य करने वाली संस्था ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा ) व उनकी टीम सिद्ध नाथ घाट, जाजमऊ में कंबल व ऊनी वस्त्र वितरण व बच्चों को बिस्कुट, कुरकुरे आदि बच्चों को वितरण किया। अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा ने बताया कि हमारी संस्था विगत 7 वर्ष से सर्दी में कंबल व ऊनी वस्त्र वितरण करती आ रही है, और आप सभी से भी अनुरोध करती है आप लोग भी घर से बाहर निकले और लोगों की मदद करें इसमें प्रमुख रूप से ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) सिद्धनाथ घाट के मंडलेश्वर बाल योगी चैतन्य पुरी महाराज, शैलेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम, शिखा अवस्थी, अंकित आदि लोग उपस्थित रहे l
