न्यूज़ समय तक
कानपुर देहात
हा कानपुर जनपद में नहीं थम रहा है तेज रफ्तार का कहर ओमनी की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत|*झींझक कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर परजनी के पास जिष्टामऊ रोड पर ओमनी से टकरा कर बाइक सवार नवयुवक की गर्दन कटने से तुरंत मृत्यु हो गई| नवयुवक उमेश उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी पिपरी प्रधानपुर झींझक की तरफ से आ रहा था| एक ओमनी दिबियापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी| जिसमें टकरा कर बाइक सवार नवयुवक की गर्दन फसकर कट गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई| घटना पर जमकर भीड़ लग गई| लोगों ने पुलिस 112 नंबर, एम्बुलेंस 108 नंबर व उनके परिवार को सूचना दी|घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई| परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे वहीं सरकार द्वारा 10 मिनट में आपात सेवा मिलने का दावा करने वाली एंबुलेंस सूचना देने के बाद लगभग डेढ़ घंटे में पहुंची जबकि पुलिस का कोई अता पता नहीं था नवयुवक का शव एक से डेढ़ घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा| लगभग डेढ़ घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंचने पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आपातकालीन सहायता का देर से लाभ मिलने पर घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों मैं जबरदस्त रोष देखने को मिला
न्यूज़ समय तक