न्यूज़ समय तक
ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा प्रेस क्लब) प्रदेश संगठन का हुआ विस्तार
कानपुरनगर ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा प्रेस क्लब) विगत कई वर्षों से पत्रकारों के हितों के लिए देश के कई प्रदेशों में विशाल समूह के साथ उनकी समस्याओं के निदान के लिए उनके साथ खड़ी रहती हैं और हर संभव मदद करती हैं।कानपुर दक्षिण प्रदेश कार्यालय में संगठन के विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार आशीष मिश्रा को मनोनयन पत्र देकर प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया और वहां पर मौजूद सभी पत्रकार साथियों ने आशीष मिश्रा को माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया और बधाइयां दी।प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने पद ग्रहण के पश्चात अपने वक्तव्य में पत्रकारों से कहा कि मैं पत्रकारों के साथ किए गए किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार के लिए उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर उनकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहूंगा और संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन करूंगा इसके लिए मुझे चाहे कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े मैं पीछे नहीं हटूंगा।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, प्रदेश सलाहकार समिति उपाध्यक्ष सुशील निगम, अनुशासन समिति उपाध्यक्ष राधा रमण (मोनू तिवारी), भारत संदेश न्यूज़ के संपादक आशीष त्रिपाठी उपस्थित रहे।