न्यूज़ समय तक
इटावा
जसवंतनगर। ऑटो पार्ट्स दुकान संचालक का शव घर के अन्दर बरामदे में लगे कुंडे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया।विवरण के मुताबिक देर शाम करीब 7 बजे इटावा की ओर हाईवे सर्विस रोड पर ऑटो पार्ट्स की दुकान का संचालक 32 वर्षीय राहुल यादव पुत्र सुरेश यादव का शव घर के बरामदे में पंखे के लिए लगे कुंडे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के पैतृक गांव नगला लायक में सूचना पहुंची तो वहां से भी काफी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच गए थे। घटना की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है हालांकि जांच पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। एसआई सत्य प्रकाश ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक की शादी 10 साल पहले बहादुरपुर हेंवरा गांव की ऋतु से हुई थी उसकी दो बेटियां हैं जिनमें नैना 7 वर्ष की व टिया 5 वर्ष की बताई गई है।