एसपी साहब! ससुराली जनों से दिलवा दो शैक्षिक प्रमाण पत्र
पीड़िता ने डीएम से भी लगाई न्याय की गुहार
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर। शहर के दक्षिणी गौतम नगर निवासिनी पूजा वर्मा पत्नी अमित वर्मा ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर बताया कि उसकी शादी 28 मई 2020 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी और अपनी हैसियत के अनुसार मेरे पिता ने दान दहेज भी दिया था, किंतु ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी जिसकी वजह से उसे आए दिन प्रताड़ित भी किया जाता था। पीड़िता ने बताया कि उसके पति सहित सास-ससुर एवं ननंद भी मामूली बाद में भी मारपीट करते थे, जिसकी वजह से वह अपने मायके चली गई थी और मौजूदा समय में एलएलबी की छात्रा है। पीड़िता ने यह भी बताया कि मायके जाने के वक्त वह अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र ससुराल में ही रख कर चली गई थी जिसे आप ससुराली जन नहीं दे रहे हैं। पीड़िता ने कहा कि साहब मेरे पिता द्वारा दिया गया दान दहेज सब ससुरालीजन रख लें, किंतु मेरा शैक्षिक प्रमाण पत्र मुझे लौटा दे। हालांकि इस मामले में जहां पीड़िता को पुलिस से न्याय न मिल पाने का भय सता रहा है जिसकी बदौलत वह जिलाधिकारी के द्वार पहुंची और न्याय की फरियाद लगाई।