न्यूज समय तक
विद्यालय का वातावरण एवं शिक्षकों का व्यवहार बच्चों की दैनिक उपस्थिति बढ़ाने में होगा सहायक: बीएसए रिद्धि पांडेय।
कानपुर देहातनिपुण भारत मिशन के अंतर्गत एसआरजी एवं एआरपी की एक समीक्षा बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए रिद्धि पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में बच्चों की दैनिक उपस्थिति पर चिंता जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि विद्यालय का वातावरण और शिक्षकों का बच्चों के प्रति व्यवहार ऐसा हो कि बच्चा खुद ही विद्यालय आने के लिए आतुर हो ना कि उसके अध्यापक जबरदस्ती उसे विद्यालय भेजें। प्रत्येक विद्यालय में संदर्शिका और तालिका का प्रयोग सुनिश्चित करे।