न्यूज़ समय तक
एमएलसी मनोनीत किये जाने पर समाज ने किया स्वागतफ़तेहपुर (सदर)। एमएलसी मनोनीत किए जाने के बाद जिले में आये निषाद पार्टी के मुखिया का कार्यकर्ताओं व मछुआ समाज के लोगों ने गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत किया। एमएलसी नियुक्त किये जाने पर समाज मे खुशी की लहरभाजपा द्वारा एमएलसी मनोनीत किये जाने के बाद खुशी से गदगद मछुआ समाज के लोगों ने शानिवर को प्रयागराज के अपने कुलवंसज व कुलभूषण श्रृंगवेरपुर धाम दर्शन करने जा रहे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद का फ़तेहपुर शहर व खागा कस्बे में समाज व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा ने दिया मछुआ समाज को हक़ और सम्मान”श्री डा. निषाद” ने कहा कि भाजपा सरकार ने मछुआ समाज के लोगो को उनका हक और सम्मान दिया है। साथ ही कहा कि अभी रामराज अधूरा है, जब भाजपा और निषाद पार्टी दोनों मिलकर शासन करेंगे तभी सम्पूर्ण रामराज कायम होगा। सपा, बसपा और कांग्रेस ने समाज को वोट बैंक समझकर किया इस्तेमालसपा, बसपा और कांग्रेस ने मछुआ समाज को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है। जिसका परिणाम 2019 के लोकसभा और हाल ही में हुए जिला पंचायत के चुनावों में करारी शिकस्त के रूप में मछुआ समाज के लोगों ने दे दिया है। समाज मे परिवर्तन देख 2022 में लहराएगा भाजपा का परचमसमाज के लोगो मे परिवर्तन देख कर ऐसा महसूस हो रहा है कि निषाद पार्टी का भाजपा से गठबंधन होने के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में तय किये गए लक्ष्य से ज्यादा सीटों पर पार्टी परचम लहराकर इतिहास रचते हुए दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में सरकार बनाएगी।