एटीएम हैकर की पुलिस हिरासत में मौत दो दरोगा एक सिपाही निलम्बित
भाई का आरोप छोड़ने के लिये मॉगे जा रहे थे तीन लाख रूपये
श्रीराम अग्निहोत्री
न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
*एटीएम हैकर की पुलिस हिरासत में मौत दो दरोगा एक सिपाही निलम्बित**भाई का आरोप छोड़ने के लिये मॉगे जा रहे थे तीन लाख रूपये**श्रीराम अग्निहोत्री**न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर*फतेहपुर, 09 अक्टूबर। धोखाधड़ी के मुकदमे में 4 दिन पहले गिरफ्तार करके लाए गए एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा आरोप है कि पुलिस ने धन उगाही के लिए आरोपी को कई दिनों तक पीटा। पुलिस छोड़ने के एवज में 300000 रू0 की मांग कर रही थी। आरोपी अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ चुका था। मामले में दो दरोगा या और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच कराए जाने के आदेश दिए गए हैं। मृतका की मां की ओर से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की दी गई तहरीर पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। घटना के बाद से मृतक के भाई की तबीयत बिगड़ गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक सत्येंद्र कुमार उर्फ गजेंद्र कुमार पुत्र भीकू उर्फ जगतपाल निवासी कीर्ति खेड़ा थाना ललौली को बृहस्पतिवार के दिन राधा नगर पुलिस घर से पकड़ लाई थी। राधा नगर चौकी में उसे लगातार प्रताड़ित किए जाने का आरोप उसके भाई अरविंद कुमार जो सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात है, ने आरोप लगाया कि पुलिस छोड़ने के एवज में 300000 रू0 की मांग कर रही थी। उसके भाई ने एक सिपाही के मोबाइल से फोन करके उसे बुलाया था। चौकी पहुंचने पर भाई सत्येंद्र ने बताया कि पुलिस उसे लगातार प्रताड़ित कर रही है उसे जल्दी से छुड़ा लो वरना मेरे साथ कुछ भी घटना हो सकती है। अरविंद का कहना है कि उसने संबंधित दरोगा से बात की तो दरोगा ने यह कहकर 300000 रू0 की मांग सामने रख दी किसके ऊपर करीब दर्जनभर मुकदमे हैं छोड़ने के बाद उन्हें भी समाप्त कर दिया जाएगा। उसने दरोगा से कहा कि वह तत्काल प्रभाव से इतने पैसों का इंतजाम नहीं कर सकता। घर आने के बाद आज सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली की सत्येंद्र कुमार की तबीयत खराब हो गई है जिसे सदर अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार आरोपी सत्येंद्र कुमार की मृत्यु अस्पताल ले जाने के पहले ही हो चुकी थी। पुलिस कप्तान के बयान से भी यह साबित हो रहा है कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही आरोपी की मौत हो चुकी थी, उनके अनुसार अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते मुख्यालय पहुंचे और कोतवाली में धरना देकर बैठ गए। मृतक की मां रामदुलारी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। इस बीच हादसे को सहन नहीं कर पाने के कारण मृतक के भाई की तबीयत खराब हो जाने पर उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सवाल यह उठता है कि बृहस्पतिवार के दिन घर से पकड़ कर लाए गए आरोपी सत्येंद्र कुमार को 4 दिनों तक चौकी में बिठाए रहने के पीछे पुलिस का क्या मकसद था। जबकि नियम के अनुसार किसी को भी 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता। मृतक सत्येंद्र ने अपने भाई कुछ जो कुछ बताया उससे साफ जाहिर है कि धन उगाही के लिए उसकी लगातार पिटाई होती रही जिसके चलते उसने चौकी में ही दम तोड़ दिया अपनी बचाने के लिए पुलिस उसे सदर अस्पताल ले गई थी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 09 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर अंतर्गत राधानगर चौकी/अस्थायी थाना राधानगर पर सतेंद्र कुमार पुत्र जगतपाल निवासी कीर्ति खेड़ा थाना ललौली उम्र लगभग 27 वर्ष जो कि वादी मनोज कुमार की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0- 765/22 धारा-417, 420 भादवि0 में वांछित था, को चौकी पर पूछताछ हेतु लाया गया था। आज सुबह अचानक तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जाएगा तथा पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी कराते हुए कराया जाएगा। लापरवाही बरतने में निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उ0नि0 विकाश सिंह, का0 देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है एवं संपूर्ण प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जा रही है। समस्त कार्यवाही में एनएसआरसी के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। घटना क्रम की मजीस्टीरियल जांच भी कराई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 09 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर अंतर्गत राधानगर चौकी/अस्थायी थाना राधानगर पर सतेंद्र कुमार पुत्र जगतपाल निवासी कीर्ति खेड़ा थाना ललौली उम्र लगभग 27 वर्ष जो कि वादी मनोज कुमार की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0- 765/22 धारा-417, 420 भादवि0 में वांछित था, को चौकी पर पूछताछ हेतु लाया गया था। आज सुबह अचानक तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जाएगा तथा पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी कराते हुए कराया जाएगा। लापरवाही बरतने में निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उ0नि0 विकाश सिंह, का0 देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है एवं संपूर्ण प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जा रही है। समस्त कार्यवाही में एनएसआरसी के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। घटना क्रम की मजीस्टीरियल जांच भी कराई जाएगी।
