श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
विद्युत उपकेंद्र असोथर में एग्रीकल्चर फीडर के लिए एक कमरे का निर्माण चल रहा है जिसमें सप्लायर्स के नाम पर भट्ठा मालिक ने एक ट्राली पीली ईट भेज दिया था ईंट को लेकर किसानों ने विरोध किया था। आरडीएसएस योजना के तहत सात लाख रुपए लागत से फीडर गृह के निर्माण कार्य कि जिम्मेदारी मेंर्सस लुमिनो इंडस्ट्री लिमिटेड कोलकाता को मिली है निर्माण कार्य में,अंकित कांस्ट्रक्शन एंण्ड सप्लायर्स की देखरेख में हो रहा है ईंट कि शिकायत कि जांच कंपनी के प्रबंधक अविनाश सिंन्हा के द्वारा की गई है पीली ईंट को मौके से हटवा कर निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने को कहा गया है। स्थानीय जेई कमल कुमार का कहना हैं कि ईंट भट्ठे से अच्छी ईंट के साथ पीली ईंट भेजीं गई थी जो वापस कर दी गई है अब कोई दिक्कत नहीं है।