एक ही वार्ड मे टूटे तीन ताले व्यापारियों मे दहशत पुलिस के नाक के नीचे हो गई चोरी सोती रही पुलिस
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र में लगातार धड़ाधड़ चोरियां हो रही है और पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियां पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है जबकि पुलिस चोरियों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है ।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि किशनपुर थाना क्षेत्र में हो रही चोरिया पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है लेकिन रविवार की रात हुई चोरी ने पुलिसिया कार्यशैली में बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है जहां रविवार की रात किशनपुर कस्बे में वाड नं 7 अविरल अग्रवाल के आटो पार्स के सामने गोदाम से बेखौफ चोरों ने बड़े ही सफाई से हाथ साफ कर दिया और जिसमें 12 गत्ते मोबिआयल व मोटरसाइकिल पार्स लेकर फरार हो गए वहीं कस्बे में दूसरे तरफ चन्दकान्त तिवारी के यहां पान की गोमटी से ताला तोड़कर पान मसाला व कुछ नगदी ले गये लेकिन इतने में जब चोरों का मन नहीं भरा तो चोरों ने वहीं नजदीक मे प्रेमचंद मौर्या के यहां चोरो ने अपना हाथ अजमाया उनके बेसमेंट के पास पहुंच कर बेसमेंट मे लगे ताले को कटर से काटकर सफल तो हो गए लेकिन बेसमेंट मे खडी गाडियो की हैडिल लाक होने की वजह से चोर सफल नहीं हो पाये चोरी जैसी वारदातों से कस्बे वासियों के बीच भय व्याप्त है पर रात में पुलिस के नाक के नीचे चोरी हो जाना पुलिस की रात्रि गश्त व पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है क्षेत्र में चोरी का यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस के नाक के नीचे चोरों ने चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया इससे पूर्व में भी कस्बे में ही चोरी के कई बड़े बड़े मामले भी सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है किशनपुर कस्बे में लगातार दो तीन चोरियां हुई जिस पर पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हुई हालांकि हाल ही में एक गोमटी मे ऐसी ही पान मसाला चोरी का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस ने खुलासा करते हुए जमकर वाहवाही लूटी थी और अपनी पीठ थपथपाई थी लेकिन कस्बे में हुई बड़ी बड़ी चोरियो का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है जो कहीं ना कहीं पुलिस की रात्रि गश्त व पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है ।
वही मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।