शुक्रवार, सितम्बर 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरएक सप्ताह पहले लापता युवक की मिली लाश,क्षेत्र में मचा हड़कंप

एक सप्ताह पहले लापता युवक की मिली लाश,क्षेत्र में मचा हड़कंप

एक सप्ताह पहले लापता युवक की मिली लाश,क्षेत्र में मचा हड़कंप

परिजनों का रो रोकर बुराहाल रहा

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेममऊ कटरा नगर पंचायत असोथर में 21 अगस्त 2023 को प्रेममऊ कटरा गांव से हनुमान मंदिर चौराहा बताकर घर से निकला था। परंतु घर वापस नहीं आया। जिस पर परिजनों ने काफी खोजबीन की पता न चलने पर भाई हरिओम ने स्थानीय थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन में जुटी रही। लेकिन सफलता नहीं मिली।
जिस पर सोमवार समय लगभग 3 बजे ग्रामीणों ने धान के खेत में शव पड़े होने की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचकर देवेंद्र उर्फ धर्मेंद्र के रूप में पहचान की। मृतक के खेत में ही शव मिला है। पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के चारो तरफ बैरिकेडिंग कर उच्चाधिकारियों समेत फारेसिक टीम को सूचना दी।
उधर भाई हरिओम ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई सक्रियता नही दिखाई जब कि कुछ लोगों के नाम बताए थे। अगर पुलिस सक्रियता दिखाती तो भाई देवेंद्र की हत्या न होती।
परिजन मां,बहन और भाई का रो रोकर बुराहाल रहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद रही।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। फारेसिक टीम और सीओ थरियांव मौके पर आ रही है। बैरिकेटिंग करा दी गई है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments