शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधएक मान्यता प्राप्त पत्रकार का परिवार न्याय पाने के लिए दर दर...

एक मान्यता प्राप्त पत्रकार का परिवार न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा लेकिन जिम्मेदारों के आंखो में बंधी पट्टी खुलने का नाम नहीं ले रही

👉 एक मान्यता प्राप्त पत्रकार का परिवार न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा लेकिन जिम्मेदारों के आंखो में बंधी पट्टी खुलने का नाम नहीं ले रही

👉 पीड़िता एडीजी प्रयागराज जोन को दिया शिकायती पत्र

👉 क्या फतेहपुर पुलिस इतनी कमजोर व लाचार हो गई है कि एक महिला को न्याय पाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है और पुलिस न्याय देने में असमर्थ है?


📌 श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर


✍️ फतेहपुर सूबे के मुखिया योगी बाबा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा बात करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि हमारी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाए हैं अगर महिलाओ के साथ किसी भी तरह की कोई जबरदस्ती होती है या फिर उनको न्याय नहीं मिल पाता है तो वहां के संबंधित जिला प्रशासन की जवाब देगी तय की जाएगी। वहीं आपको बताते चलें कि फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सैयदवाड़ा में रहने वाली खुर्शीदा बेगम ने एडीजी जोन प्रयागराज को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता व उसके परिवार के साथ दिनांक 13/09/2022 को समय करीब 11:00 बजे दोपहर एक घटना घटी जिस संदर्भ में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसमें विवेचक के द्वारा पीड़िता का मेडिकल 161 व 164 का बयान भी करवा लिया गया है परंतु मुल्जिमानो की थाना पुलिस की मिली भगत की वजह से पुलिस उक्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है वहीं पीड़िता ने बताया कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने की बजाए उन पर सुलह होने का दबाव बना रही है।जहां पीड़िता ने बताया कि उक्त अपराधी दिनांक 23/09/2022 को पीड़िता के घर आकर पीड़िता व उसके पति करम मोहम्मद जो कि पेशे से एक मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं जहां पीड़िता ने बताया कि अपराधी जब उसके घर गए तो उनके द्वारा धमकी दी गई कि जो मुकदमा तुम लोगों ने लिखवाया है उसमें सुलह समझौता कर लो वरना अच्छा नहीं होगा और पीड़िता के मुताबिक उक्त अपराधियों ने धमकाया कि अगर सुलह नहीं हुए तो हम तुम्हारे पति को जान से मार देंगे और पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी क्योंकि पुलिस हमारे कहने के अनुसार चलती है अर्थात् हम लोगों ने पुलिस को खरीद रखा है जिस कारण पीड़िता ने एडीजी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उक्त प्रकरण से उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है और पुलिस उक्त दबंग अपराधियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करने से पीछे भाग रही है।।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments