बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशऑटोएक नजर में देश की खबरें

एक नजर में देश की खबरें

[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *चंडीगढ़**पंजाब में एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा**रजिया सुल्ताना के बाद परगट का इस्तीफा**परगट सिंह ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया**सिद्दू के समर्थन में परगट सिंह का इस्तीफा*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *यूपी के फरीदाबाद में युवक ने पत्नी और 3 बच्चो को जहर खिलाकर हत्या करने के बाद लगाई फांसी**एक साथ 5 मौतों से इलाके में सनसनी**यूपी के फरीदाबाद के मुंडकती थाना क्षेत्र के गांव औरंगबाद में एक व्यक्ति ने पत्नी सहित दो बेटियों  व बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।**जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव औरंगाबाद निवासी नरेश (34) ने अपनी पत्नी आरती (30), बेटियां रविता (13), वर्षा (11) और बेटे संजय (12) को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। बाद में नरेश ने घर के कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ- शहर से लेकर गांव तक विपक्ष को घेरेगी भाजपा अपनी बात लोगों के बीच मजबूती से पहुंचाएगी बीजेपी संगठनात्मक मंडलों में मीडिया विभाग का ढांचा तैयार बीजेपी मीडिया प्रभारी सह प्रभारी जिलों में देंगे प्रशिक्षण BJP मीडिया विभाग मंडल स्तरीय टीमों को ट्रेनिंग देगा**यूपी चुनाव को लेकर हर मोर्चे पर तैयारी में जुटी बीजेपी सीएम योगी प्रदेश अध्यक्ष ने भी दिए थे चुनावी टिप्स प्रशिक्षण अभियानों से माइक्रो मैनेजमेंट प्लान बनाएगी बीजेपी*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली*- दिल्ली हाईकोर्ट में जवान ने की खुदकुशी,पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान ने की खुदकुशी, जवान ने अपनी गन से खुद को गोली मारी, हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के पास की खुदकुशी[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ- निस्क्रान्त सम्पत्ति फर्जी दस्तावेज मामले में मुख़्तार अंसारी को झटका।**निस्क्रांत सम्पत्ति पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा करने के मामले में मुख़्तार अन्सारी व उनके लड़कों अब्बास व उमर पर दर्ज मामले में एफ आई आर ख़ारिज करने की याचिका को हाईकोर्ट ने आज किया ख़ारिज-**न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति सरोज यादव की पीठ के समक्ष राज्य सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही ने पक्ष रखते हुये बताया कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है अतः FIR ख़ारिज करने की याचिका अब पोषणीय नहीं है*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *5 लोगों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और 3 बच्चों की मिली लाश*हरियाणा के पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर लीघटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लीपुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया हैवहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गयावहीं, इलाके में गमगीन माहौल हो गयाबताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गयाबुधवार सुबह पांचों के शव परिवार के मुखिया को मिलेउसने मामले की सूचना पुलिस को दीसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गईमृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैंपति पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर दिया गया है[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *संतकबीरनगर*संत कबीर नगर जिले में बहने वाली सरयू नदी का कटान तेज,दहशत में ग्रामीण2013 की रुप ले सकती हैं सरयू नदी की कटान, दर्जनों गांव से ऊपर आ सकती है चपेट मेंविपक्षी पार्टी के लोग कर रहे निरीक्षण लगा रहे हैं भाजपा के ऊपर तरह-तरह के आरोपसरयू नदी काटते काटते पहुंच चुकी एमबीडी बांध तक, हो सकता बड़ा खतरावहीं आम आदमी पार्टी के लोग एक दिवसीय बैठे अनशन पर, नहीं हुआ समाधान तो होगा बड़ा आंदोलनतुर्कवलिया एमबीडी बांध को रोकने का प्रयास कर रही है अधिशासी अभियंता के अधिकारी व कर्मचारीधनघटा तहसील क्षेत्र के तुर्कवलिया बांध का है मामला[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-**सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति फेज 3 के कार्यक्रम में पहुंचे**मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और मंत्री चौधरी उदयभान सिंह कार्यक्रम में मौजूद**अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल मौजूद**प्रदेश भर में महिलाओं को उद्यम से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा-नवनीत सहगल**महिलाओं के स्वावलंबन से परिवार आत्मनिर्भर होगा-नवनीत सहगल**प्रदेश के सभी जिलों में ओडीओपी के तहत भी कार्यक्रम होंगे-नवनीत सहगल**मिशन शक्ति अभियान के फेज 3 का सीएम योगी ने किया शुभारंभ**महिला उद्यमिता वेबसाइट और हेल्पलाइन का शुभारंभ**महिलाओं को मिलेगी उद्यम से सम्बंधित जानकारी**कौशल विकास प्रशिक्षण किट का सीएम योगी ने किया लोकार्पण**प्रदेश की 75000 महिलाओं को मिलेगा लाभ*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *सपा विधायक अबरार अहमद के बिगड़े बोल, कहा- ब्राह्मण, क्षत्रिय चोर हैं, हमें नहीं चाहिए इनका वोट*समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं, भगवान परशुराम की मुर्ति लगवा रहे हैं। अखिलेश के इन प्रयासों पर सपा के नेता ही पानी फेरने पर तुले हैं। कोई सपा नेता तालिबान का समर्थन करता है, तो कोई 15 अगस्त के मौके पर झंडा रोहण के बाद राष्ट्रगान नहीं गा पाताअब एक और सपा विधायक के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने ब्राह्मणों और क्षत्रियों को लेकर बेहद अमर्यादित भाषा में विवादित बयान दिया है। सुल्तानपुर के एक निजी होटल में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने यह टिप्पणी की जिस पर बवाल मचा है[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *प्रदेश में सपा सरकार बनी तो हम राज्य में जातिगत जनगणना करायेंगे- अखिलेश यादव*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *पंजाब कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी-*सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा देने के बाद अब तक पांच सिद्धू समर्थक अपना इस्तीफा दे चुके हैं जिससे कांग्रेस हाईकमान बेहद नाराज हैअब नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिश नहीं करेगी कांग्रेस हरीश रावत और हरीश चौधरी का चंडीगढ़ दौरा भी हुआ कैंसिलनए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन कर रही है कांग्रेसनवजोत सिंह सिद्धू को बार-बार बनाने से परेशान हो चुकी है कांग्रेस-सूत्रकैप्टन अमरिंदर समर्थक विधायकों ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग की है-सूत्रबड़ा कारण सिद्धू कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री न बनाए जाने से भी थे नाराज-सूत्र[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ- मिशन 2022 के लिए BJP की 100 दिन 100 काम की रणनीति तैयार**किसी ना किसी कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच रहेगी बीजेपी**केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चुनावी मैदान में उतरेगी पार्टी*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *सूत्रों की मानें तो यूपी में बीजेपी ने टिकट वितरण का फार्मूला सेट कर लिया है कई विधायकों सहित बदलेंगे सौ से ज़्यादा उम्मीदवार खराब छवि वालों के टिकट कटना तय। प्रत्याशी चयन के लिए आला स्तर से कराया जा रहा सर्वे 70 वर्ष से अधिक और गंभीर बीमारी वाले विधायकों के भी कटेंगे टिकट*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *प्रयागराज-बलवीर गिरि ही होंगे नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी**वसीयत के आधार पर बलवीर गिरि होंगे उत्तराधिकारी**निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने लिया फैसला**पदाधिकारियों की अनौपचारिक बैठक में लिया फैसला**बलवीर गिरि को गद्दी सौंपने की बात पर सहमति बनी**5 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर ऐलान हो सकता है**चादरपोशी के साथ गद्दी का पीठाधीश्वर बनाया जा सकता**बलवीर गिरि को बनाया जा सकता बाघम्बरी गद्दी का पीठाधीश्वर*[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *देहरादून-  7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे पीएम*जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल, और एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ भी जाएंगे पीएमस्टेट बीजेपी तैयारियों में जुटी[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *प्रयागराज-महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला*CBI की जांच आज 5वें दिन भी रहेगी जारीआरोपियों से आज भी पूछताछ करेगी सीबीआईCBI अधिकारियों ने कल भी 8 घंटे की थी पूछताछआनन्द गिरि, आद्या,संदीप तिवारी से पूछताछ की थीपूछताछ में CBI को कई अहम सुराग हाथ लगे हैंसीबीआई को कथित वीडियो का भी क्लू मिला हैइस मामले में कई अन्य नाम भी सामने आ रहे सीबीआई चार्जशीट में अन्य नाम भी शामिल करेगीआरोपियों पर धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली-अधूरी परियोजना सौंपने पर देना होगा मुआवजा*बिल्डर्स को RWA को मुआवज़ा देना होगा-SCSC ने पद्मिनी इंफ्रास्ट्रक्चर को निर्देश दियारॉयल गार्डन के RWA को भुगतान के निर्देश60 लाख का भुगतान करने का निर्देश दियाSC ने अधूरी परियोजना सौंपने पर दिया फैसला[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली-सुपरटेक लिमिटेड ने SC में पुनर्विचार याचिका दाखिल की*ट्विन टॉवर गिराने के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाSC ने 31 अगस्त को ट्विन टॉवर गिरने के निर्देश दिए थेसिर्फ एक टावर को गिराने का आदेश दें- सुपरटेक कंपनी[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ- IAS इफ्तिखारउद्दीन मामले की जांच तेज*एसआईटी प्रमुख जीएल मीणा आज जा सकते हैं कानपुरसीबीसीआईडी के डीजी हैं जीएल मीणाधर्मांतरण और धर्म प्रचार के एंगल पर होगी जांच कल जीएल मीणा ने देखे थे तीनों वीडियो[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *मेरठ-अब महिलाओं के हाथ में IMA की बागडोर*डॉ रेनू भगत निर्विरोध IMA प्रेसीडेंट बनीडॉ अनुपमा सिरोही सचिव पद पर निर्वाचितमेरठ में पहली बार प्रेसीडेंट, सचिव महिलाएं मेरठ की नामचीन डॉक्टर दोनों महिलाएं[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *गोरखपुर- पुलिसकर्मियों पर हत्या की FIR दर्ज-*गोरखपुर – पुलिस के सामने प्रॉपर्टी डीलर की मौत का मामला, कानपुर का प्रॉपर्टी डीलर दोस्तों के साथ आया था, परिजनों ने पुलिस पिटाई में मौत का आरोप लगाया, SSP ने आरोपी SHO सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया, CM योगी ने भी प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी से बात की- *देर रात तक DM, SSP परिजनों से वार्ता करते रहे,* पीड़ित पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, 3 नामजद समेत 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस, सीएम ने परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता दी, रामगढ़ताल क्षेत्र के कृष्णा होटल की थी घटना[29/9, 4:26 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-सपा ने 2022 चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है*डॉक्टर इंजीनियर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी मेंपत्रकारों को भी चुनाव में मैदान में उतारने की तैयारी मेंसेवा निवर्तमान अधिकारियों के आवेदनों की बना रही लिस्टसेवा निवर्तमान अधिकारी शिक्षक के आवेदनों पर नजरटिकट आवेदन करने वालों की तैयार हो रही सूचीअध्यक्ष अखिलेश यादव दे चुके बड़े बदलाव के संकेतउम्मीदवारों की कई चरण में होगी स्क्रीनग[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *अयोध्या में बोले जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज- ‘मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाए नहीं तो सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा केंद्र को मुसलमानों और ईसाइयों की राष्ट्रीयता समाप्त करनी चाहिए*[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *प्रयागराज-बांदा जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी ने मांग की*मुख्तार अंसारी ने सोने के लिए तख्त,कूलर की मांग कीएमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में अर्जी देकर की मांगअर्जी में कहा मैं 5 बार से निर्वाचित विधायक हूंजेल में सुविधा के लिए कोर्ट ने आदेश दिया था,जेल प्रशासन उसका पालन नहीं कर रहा है MP-MLA स्पेशल जज ने जेल अधीक्षक से मांगी रिपोर्टबांदा जेल अधीक्षक की रिपोर्ट आने के बाद सुनवाई होगी[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *दिल्ली में 1 जनवरी तक पटाखों की बिक्री, फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश*दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 1 जनवरी, 2022 तक सभी तरह के पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के दौरान प्रदूषण के चरम स्तर को देखते हुए निर्णय लिया गया। दिल्ली सरकार अपने पड़ोसी राज्यों से पटा[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-डॉक्टरों के डेलिगेशन से मिलीं @priyankagandhi*कांग्रेस दफ्तर में डॉक्टरों से की मुलाकातस्वास्थ्य से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा कीप्रियंका ने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित कियाकोरोना काल में सेवा के लिए धन्यवाद दिया कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयानकोरोना काल में डॉक्टरों ने दिन-रात सेवा की-प्रियंकास्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों की सेवा की थी- प्रियंकायुवा डॉक्टरों से सुझाव देने की अपील की-प्रियंका[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *प्रयागराज* बार बार समय लेने के बावजूद जवाब न देने पर हाईकोर्ट सख्तकोर्ट ने पुलिस भर्ती बोर्ड पर लगाया 10 हजार का हर्जानाकोर्ट ने 3 फरवरी 20 को जारी आदेश का पालन करने का दिया निर्देशआदेश का पालन नहीं होने पर डीआईजी स्थापना पुलिस मुख्यालय प्रयागराज को करेगी तलबकोर्ट ने हर्जाना राशि लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों से वसूल करने का दिया निर्देशकहा हाईकोर्ट विधिक सेवा प्राधिकरण में हर्जाना जमा किया जाये6 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाईयाची अजय कुमार की ओर से दाखिल याचिकायाची 2013 की पुलिस भर्ती में पिछड़ा वर्ग कोटे में सफल घोषित किया गया हैउसे दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाना हैयाची के प्रत्यावेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैजस्टिस विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने दिया आदेश[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *प्रयागराज-बलवीर गिरि ही होंगे नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी*वसीयत के आधार पर बलवीर गिरि होंगे उत्तराधिकारीनिरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने लिया फैसलापदाधिकारियों की अनौपचारिक बैठक में लिया फैसलाबलवीर गिरि को गद्दी सौंपने की बात पर सहमति बनी।5 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर ऐलान हो सकता हैचादरपोशी के साथ गद्दी का पीठाधीश्वर बनाया जा सकताबलवीर गिरि को बनाया जा सकता बाघम्बरी गद्दी का पीठाधीश्वर *प्रयागराज -महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में सीबीआई ने तीनों आरोपी अद्धा तिवारी,आनंद गिरी और संदीप तिवारी से देर रात तक़रीबन 2.45 am.तक पूछताछ करती रही*उसके बाद आनंद गिरी रात भर नहीं सोए4 बजे ही उठकर योगा किया और हनुमान चालीसा पढ़ते रहे[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ-जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन* उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में प्रदर्शनJE-2016 और 2018 के अभ्यर्थियों का प्रदर्शनबड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का पिकप भवन में प्रदर्शनजूनियर इंजीनियर वैकेंसी की परीक्षा कराने की मांगप्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *प्रयागराज-सोर्सेस -महंत नरेंद्र गिरी की मौत से एक दिन पहले मठ में आई थी करोड़ो रुपये की बड़ी रकम**हरिद्वार से पहुंचाई गई थी रकम* *रकम लाने वाले व्यक्ति ने गेस्ट हाउस कक्ष में नरेंद्र गिरी से की थी मुलाकात*[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *कानपुर-**गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री योगी का कल होगा आगमन- पुलिस कमिश्नर, मृतक मनीष के परिजन सीएम से करेंगे मुलाकात।एक सरकारी नौकरी,50 लाख मुआवजा,केस ट्रांसफर की मांग, बर्रा स्थित आवास पहुंचे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण*[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *हरदोई टॉप ब्रेकिंग-**एडीजी ज़ोन लखनऊ के मार्गदर्शन में हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*अंतर्राज्यीय गैंग का भाण्डाफोड़, *4 कुख्यात* बदमाश दबोचे गए‘फेस स्वैप एप्लीकेशन’ व *’फेक पैन कार्ड ऐप’* के माध्यम से फर्जी तरीके से कूटरचना कर पहचान पत्र बनाकर एवं कूट रचित दस्तावेजों से *VIP नम्बर* के सिम स्वैप कर उपभोक्ताओं से लाखों रूपये की वसूली करने वाले *अंतर्राज्यीय साइबर बदमाशों* के गैंग का भांडाफोड़ हुआ हैगैंग के सरगना राकेश पाल निवासी *संडीला (हरदोई)* सहित 04 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैंइस गैंग में *एअर टेल के कर्मचारी* भी संलिप्त हैं, जिनमें से एक को गिरफ़्तार किया गया, शेष जल्द ही गिरफ़्तार होंगे*उड़ीसा प्रदेश* के बदमाश भी इस गैंग में शामिल हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी इस गैंग में *लखनऊ,* *बाराबंकी* और *हरदोई* के बदमाश शामिल हैं, जिन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है *एसएसपी हरदोई अजय कुमार* के द्वारा अपनी तेज़ तर्रार टीम को ₹ 25,000/- का नक़द ईनाम दिया गया है[29/9, 4:27 pm] +91 6394 651 091: *लखनऊ- कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा की पीसी कल, कल शाम 4 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य हैं हुड्डा*

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi