एंटी करप्शन एन्ड सोशल डेवलपमेंट काउंसिल की महिला मोर्चा ने चलाया सफाई अभियान
बिन्दकी तहसील ब्यूरो चीफ
विकाश साहू
न्यूज़ समय तक
अमौली (फतेहपुर) । एंटी करप्शन एन्ड सोशल डेवलपमेंट काउंसिल की महिला मोर्चा इकाई ने शानिवर को बापू और शास्त्री को याद कर स्वच्छता दिवस मनाया। इस दौरान महिलााओं ने सफाई अभियान की शुुुरुआत करते हुए अपने-अपने परिसर में लोगो से सफाई करने की अपील भी की है।
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा) लल्ली देवी ने अमौली में सफाई अभियान चलाया तो वही राष्ट्रीय उपाध्याय महिला मोर्चा मंजू शुक्ला ने सिद्ध पीठ कालिका देवी मंदिर और आप पास की गलियोँ मे झाड़ू लगाकर सफाई की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ली देवी ने बताया कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जैसे दो महापुरुषों कि जयन्ती है। हम सभी को इनके स्मरण में स्वछता अभियान चलाना चाहिए। साथ ही मंजू शुक्ला ने कहा कि जिले के विकास में हम सब को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, जब देश के प्रधानमंत्री हाथ मे झाड़ू से सफ़ाई कर सकते हैं , तो हमे कैसी शर्म, हम सब जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि घर से निकलने वाले कूड़ा को इधर उधर न फेंक कर कूड़ेदान में ही डालें और लोगों को जागरूक करें। हम सब मिलकर अपने-अपने मुहल्ले और गलियों को साफ व स्वच्छ रखें। इस दौरान महानिदेशक स्मिता सचान, नीरज द्विवेदी, अर्चना बाजपेयी, जयंती देवी वर्मा, सीमा आदि सदस्य मौजूद रहे।