बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योजना भवन में करेंगे ग्राम्य विकास विभाग...

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योजना भवन में करेंगे ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा

न्यूज़ समय तक

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योजना भवन में करेंगे ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा।

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

लखनऊ: 12 सितम्बर, 2023

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ मे13सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से ग्राम्य विकास विभाग, उ०प्र० के अधीन संचालित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यक्रमों/आजीविका मिशन आदि की प्रगति के सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों के साथ से बैठक आहूत की गयी है।
बैठक मे गांव -गरीब के लिए संचालित विभिन्न विकास व लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारियों के साथ चर्चा की जायेगी और योजनाओ को धरातल पर उतारने के सम्बन्ध में ग्राउण्ड रियलिटी का पता करते हुये सुझावों का भी आदान प्रदान होगा।समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को सरकार की ग्रामोन्मुखी योजनाओं का सरलता व आसानी से लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा होगी तथा नवाचार करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
ग्राम्य विकास आयुक्त, जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि बैठक में महिला स्वावलंबन व सशक्तीकरण के साथ -साथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं को और अधिक बेहतर व पारदर्शी तरीके क्रियान्वित करने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जायेंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments