न्युज रिपोर्ट:शुभम सिंह चंदेलआगामी सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत कानपुर पुलिस आयुक्त ने किया संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कानपुर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा आगामी सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री महेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (सीसामऊ) श्री चित्रांशु और संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।कानपुर पुलिस आपकी सुरक्षा और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।