न्यूज़ समय तक ब्रेकिंग न्यूज़ ।उन्नाव – 112 ऑफिस में तैनात सिपाही ने खुद वीडियो बनाकर किया वायरल । सिपाही ऑनलाइन गेमिंग में हार गया करीब 15 लाख रुपये ।लोन लेकर, उधार लेकर ऑन लाइन गेमिंग में हार गया रुपए ।सिपाही ने एसपी से लगाई मदद की गुहार ।SP से कहा 500-500 रुपये सभी सिपाहियों के खाते से मेरा सहयोग करवाये नही तो आत्महत्या कर लूंगा-सिपाही ।आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही बचा है – सिपाही ।सिपाही ने खुद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया । उन्नाव के यूपी 112 कार्यालय में तैनात सिपाही का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ।