शनिवार, दिसम्बर 2, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउन्नावunnaoउन्नाव में ह्रदय विदारक घटना से कोहराम 4 बच्चों की मौत

उन्नाव में ह्रदय विदारक घटना से कोहराम 4 बच्चों की मौत

न्यूज़ समय तक उन्नाव में ह्रदय विदारक घटना से कोहराम 4 बच्चों की मौत

न्यूज़ समय तक करेंट लगने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत*उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के लाल मनखेडा के निवासी वीरेंद्र कुमार के घर के बरामदे में फर्राटा पंखा रखा हुआ था।पंखे का बटन ऑन होने के कारण उसमें करेंट आ रहा था।दुर्भाग्यवश एक बच्चा खेलते समय पंखे के संपर्क में आकर चिपक गया वो चिल्लाने लगा इस बीच तीन और बच्चे उसको छुड़ाने की जब कोशिश की तो वो तीनों भी पंखे में आ रहे करेंट की चपेट मे आ गए और चारों की मौक़े पर ही मौत हो जाने से घर परिवार एवं पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।इस घटना में दो सगे भाइयों और दो सगी बहनों की मृत्यु हो गई है।घटना के समय इन बच्चों के पिता वीरेंद्र कुमार और माता खेत पर धान की कटाई करने गए हुए थे।बहुत गरीब परिवार होने के कारण पति पत्नी मजदूरी कर के अपना घर चला रहे थे। चारो बच्चे पंखे से चिपके पड़े हुए थे पड़ोस के एक युवक ने जब देखा तो पंखे का बटन बंद कर के बच्चों के शरीर को हिलाया डुलाया लेकिन तब तक चारो बच्चों की मौत हो चुकी थी।युवक दौड़ कर खेत में पहुंचा और मां बाप को घटना की जानकारी दी। वहीं थानाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जिलाधिकारी के आदेश से शवों का रात्रि में ही पोस्टमार्टम हो सकता है।क्षेत्राधिकारी असुतोष कुमार ने चारो बच्चों के करेंट लगने से मौत का कारण बताया है। पोलिस घटना की जांच कर रही है।मृतक बच्चों में हिमानशी 8 वर्ष, मयंक 9 वर्ष,हिमांक 6 वर्ष,मानसी 4 वर्ष,सभी सगे भाई बहन हैं।उन्नाव बारासगवर के लालमन गांव में घटित घटना को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे पहुंची और दुखी परिवार को सांत्वना दी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, उपजिलाधिकारी बीघापुर, थाना प्रभारी बारासगवर दिलीप कुमार प्रजापति,आदि अधिकारी कर्मचारी गण दुखी परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जानकारी करने में जुटे।

IMG 20231119 WA0070
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments