उन्नाव उन्नाव सी एन जी केंद्र में पकड़ा गया चैन स्नैचर कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर उन्नाव सी एन जी केंद्र पर एक युवती अपने वाहन में सी एन जी लेने गई थी वह गाड़ी से उतर कर दूर खड़ी थी तभी बाइक सवार चैन स्नैचर ने पीछे से युवती की चैन तोड़ने का प्रयास किया तो महिला ने उसे पकड़ कर गिरा दिया जिसके बाद केंद्र के कर्मचारियों ने पकड़ कर चैन स्नैचर को पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया पकड़ा गया चोर पूर्व में भी कई बड़ी घटनाओं में जेल जा चुका हैसारी घटना कैमरे में