न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस जनपद में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।**सरकार की नीतियों, योजनाओं से समाज के हर तबके को मिल रहा लाभ।*कानपुर देहातजनपद कानपुर देहात में भी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० मंत्री / प्रभारी मंत्री, मत्स्य विभाग, उ०प्र० डा० संजय कुमार निषाद जी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम इको पार्क सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मा0 उप राष्ट्रपति जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित सभी ने सुना व देखा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी। इस मौके पर अपने सम्बोधन के माध्यम से मा0 मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के गठन व निर्माण का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है, निम्न मध्यमवर्गीय, किसान, मजदूर आदि सरकार की योजनाओं से न केवल लाभान्वित हो रहे है अपितु इन योजनाओं से आच्छादित होकर इनके जीवन में गुणात्मक बदलाव भी आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच व नीतियों ने समाज के हर तबके को लाभ पहुंचाया है। उन्होेंने जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं से हो रहे विकास तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में समस्त विभागों के कार्यो पर तीक्ष्ण दृष्टि से उत्तर प्रदेश के विकास व उत्थान को प्राप्त हुई गति है के सम्बन्ध में भी विस्तार में चर्चा की। तदोपरान्त उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल, कानपुर देहात के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय वॅालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिसके उपरान्त उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत यूपी बोर्ड, सी0बी0एस0ई0, आई0सी0एस0ई0 बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की टॉपर बालिकाआें को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हांने एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत 1193 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड/सामुदायिक निवेश निधि के तौर पर रूपया तीन करोड़ सत्तावन लाख नब्बे हजार व 66 स्वयं सहायता समूहों को सी0आई0एफ0 के तौर पर रू0 99 लाख रूपये का चेक वितरित किया। उन्होंने सीएम युवा अभियान के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत ऋण व दर्ज, हलवाई, बढ़ई, जिंक पॉट्स आदि की टूलकिट भी वितरित किये। उन्होंने पीएम कुसुम योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों को 02 एचपी व 10 एचपी के सोलर पम्प भी वितरित किये। कार्यक्रम के उपरान्त उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का अवलोकन किया, जहां पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन और उनके क्रियान्वयन को प्रर्दशित किया गया। जिसमें कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, सूचना विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण, पुलिस विभाग इत्यादि की प्रर्दशनियां उल्लेखनीय रहीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने भी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के निर्माण पथ पर प्रकाश डालते हुए सभी को दृढ़ संकल्पित होकर अपने-अपने उत्तर दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किये जाने का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक राम बचन राम, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं, आमजन, आदि उपस्थित रहे।