*_रात के 10:30 बजे तक बड़ी प्रमुख खबरें………………._**➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक,प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण-सीएम,त्योहारों के दृष्टिगत सतर्कता बहुत आवश्यक-सीएम,’पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए’,कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए,मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जाएं-CM,बाढ़ प्रभावितों को अनुमन्य राहत राशि दी जाए-CM।**➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में कल सभी स्कूलों में छुट्टी,डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किया आदेश,भारी बारिश के अलर्ट पर स्कूल बंद किए गए,10 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी।**➡ग्रेटर नोएडा- टीचर की पिटाई से मासूम बच्चे की मौत,इलाज के दौरान दिल्ली अस्पताल में मौत,परिजनों ने बेरहमी से पीटने का लगाया आरोप,बड़ी तादाद में लोगों ने कार्रवाई की मांग की,मौके पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात,बादलपुर थाना क्षेत्र के बम्बावड की घटना।**➡आगरा- BAMS,MBBS की उत्तर पुस्तिकाओं में फेरबदल मामला,मास्टर माइंड राहुल ने रिमांड में किए चौकाने वाले खुलासे,3 कालेजों के BAMS छात्रों की बदलता था कॉपियां,अपने घर और हॉस्टल में लिखवाता था उत्तर पुस्तिकाएं,राहुल के गैंग में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 12 लोग,उत्तर पुस्तिकाओं का फ्रंट स्कैन कर लगाता था बार कोड,6 साल से उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का कर रहा था काम,एसपी सिटी विकास कुमार ने दी जानकारी।**➡आगरा- बदमाशों का ऑटो पार्ट्स के गोदाम में तांडव,लूट के इरादे से आए थे तीनों बदमाश,विरोध करने पर चौकीदार को किया घायल,घायल चौकीदार हॉस्पिटल में भर्ती,गोदाम मालिक ने थाने में दी तहरीर,पुलिस CCTV फोटो खंगालने में लगी,एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर इलाके की घटना।**➡फर्रुखाबाद- पूर्व मंत्री ने संकिसा बौद्ध महोत्सव में की शिरकत,स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर बोला हमला,पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने का लगाया आरोप,पीएम ने 340 IAS की बिना परीक्षा के कराई नियुक्ति,एक भी दलित और पिछड़ी जाति का नहीं कोई अभ्यर्थी,मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर,कर्मचारियों की नहीं दी भर्ती,एक भी पिछड़े और दलित जाति को नौकरी नहीं दी गई,आरक्षण खत्म कर संविदा के नाम पर युवाओं का शोषण,पूर्व मंत्री ने संकिसा बौद्ध महोत्सव में दिया बयान।**➡कानपुर देहात- GST विभाग का बड़ा खेल उजागर, वीडियो वायरल,GST की चोरी कर बिना बिल के माल हो रहे बाहर,अधिकारियों की सह पर अन्य राज्यों में निकलती हैं गाड़ियां,GST विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली भी संदिग्ध,ततहसील अकबरपुर के बारा टोल प्लाजा का मामला।**➡कानपुर देहात- एडीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप,नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था ध्वस्त,संचारी रोग अभियान को लगाया पलीता,बीमारियों के फैलने की बड़ी आशंका,मूसानगर नगर पंचायत का मामला।**➡गोंडा- जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत,स्वास की बीमारी से हुई बंदी की मौत,सांस लेने में बंदी को हो रही थी दिक्कत,तबीयत बिगड़ने पर बंदी को भेजा अस्पताल,इलाज के दौरान बंदी की अस्पताल में मौत,जेल प्रशासन ने बीमारी से की मौत की पुष्टि।**➡अमरोहा- खेत में महिला का शव मिलने से हड़कंप,हत्या के बाद शव खेत में फेंके जाने की आशंका,दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की आशंका,धारदार हथियार से गर्दन पर हमले से निशान,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मलकपुर का मामला।**➡बलरामपुर- शहर में बाढ़ के पानी का कहर,कई मोहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी,गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर भी बाढ़ का पानी,विद्युत उपकेंद्र में पानी भरने से आपूर्ति बाधित,प्रशासन के राहत और बचाव कार्य भी फेल,लोगों में दहशत व्याप्त, अनहोनी की आशंका।**➡कुशीनगर- संदिग्ध हालत में युवती की मौत का मामला,प्रेमी और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप,तहरीर लेकर 11वें दिन दर्ज की एफआईआर,FIR दर्ज कराने को दौड़ती रही पीड़िता की मां,युवती की चाकू मारकर हुई थी हत्या-परिजन,विधायक के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस,सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया हाटा का मामला।**➡गोंडा- बाढ़ का प्रलय खतरा की आशंका,तीन बैराजों से छूटा पांच लाख क्यूसेक पानी,शारदा, गिरिजा,सरयू बैराज से छोड़ा गया पानी,घाघरा नदी खतरे के निशान से 60 सेंमी ऊपर,पानी बढ़ने पर 1 मी. से ऊपर होगा जलस्तर,अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर,गोंडा में दो बंधों की बढ़ाई गई निगरानी की।**➡सहारनपुर- डंपर ने युवक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत,वाहनों की तेज रफ्तार से हो रही हैं दुर्घटनाएं,हादसे में मौत के बाद सड़क पर हंगामा शुरू,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के बाबैल बुजुर्ग के पास की घटना।प्रतापगढ़- तेज रफ्तार ऑटो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर,हादसे में 3 मासूम बच्चे गंभीर रुप से घायल,ऑटो चालक टक्कर मारकर हुआ फरार,घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,लीलापुर क्षेत्र के साहबगंज मोड़ के पास की घटना।**➡रायबरेली- IGRS निस्तारण में प्रदेश में मिली 33वीं रैंक,जिलो को शासन से पूर्णांक 140 में 128 अंक,पहली बार UP 33 वाले जिले को मिली प्रदेश 33वीं रैंक,डीएम-एडीएम के कुशल मॉनिटरिंग में मिला 33वां स्थान।**➡सिद्धार्थनगर- आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत,चपेट में आए अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल,एक परिवार के तीन लोगों पर हुआ वज्रपात,गोल्हौरा क्षेत्र के सनफेरवा खुर्द में हुआ वज्रपात।**➡सुलतानपुर- बारावफात जुलूस में दिखी असलहें की तस्वीरें,पिस्टल, हाथों में तलवार लिए कैद हुई तस्वीर,जुलूस के दौरान का बताया जा रहा वीडियो,बल्दीराय क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का मामला।**➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे मेदांता गुरुग्राम,मेदांता में मुलायम सिंह की तबीयत का हाल जाना,अखिलेश यादव और डॉक्टरों से 45 मिनट बात की,नेता जी का हाल लेकर मेदांता से निकले महेंद्रनाथ।**➡दिल्ली- कल से दिल्ली,आसपास के क्षेत्रों में मौसम सामान्य,बीते 2 दिनों से दिल्ली और NCR में भारी बारिश,कल से दिल्ली में सामान्य मौसम होने का अनुमान,2 दिनों से बारिश में दिल्ली के तापमान में गिरावट।**➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने की मुलाकात,मेदांता गुरुग्राम में अखिलेश यादव से मिले,नेताजी की सेहत का हालचाल जाना,ईश्वर से प्रार्थना नेताजी जल्द स्वस्थ हो-संजय।**➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान,मैं लड़ता रहूंगा क्योंकि देश में हालात बहुत बुरे हैं-खड़गे,प्रमुख संस्थाएं सीबीआई,ईडी अब प्रभावशील नहीं-खड़गे।**➡दिल्ली- बीजेपी नेता सुनील भराला ने मेदांता पहुंचे,सपा संरक्षक मुलायम सिंह का हाल जाना,अखिलेश यादव के साथ 1 घंटे मेदांता रूके,भगवान से प्रार्थना नेता जी स्वस्थ हो-भराला।**➡दिल्ली- विधायक राजा भैया पहुंचे मेदांता अस्पताल,सपा संरक्षक मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे,अखिलेश यादव से मिलकर जाना हालचाल।**————————————————————————————–*
उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें
RELATED ARTICLES