[3/10, 1:09 am] +91 6394 651 091: *लखनऊ-CM योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की**वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जमकर बरसे CM योगी**लापरवाह अफसरों से मुख्यमंत्री योगी नाराज**जनसुनवाई टाइमिंग में गायब मिले थे अफसर**CM योगी ने मीटिंग में अफसरों को निर्देश दिए**गौ-आश्रय स्थल संबंधित शिकायत न आए-CM**भ्रष्ट अफसरों,कर्मचारियों की रिपोर्ट भेजें- CM**शासन स्तर पर बिना देरी कार्रवाई होगी- CM**शासन स्तर पर 2 कमेटियां बनी हैं- मुख्यमंत्री**सभी जिलों के DM-SP मीटिंग में शामिल रहे*[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *लखनऊ-सीएम योगी ने पुलिस अलंकरण समारोह में पुलिस अधिकारियों को दी नसीहत कहा**जनता नायक को खलनायक बनाने में देर नहीं करती है-सीएम**कुछ समय तक आप जनता या शीर्ष अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक सकते हैं-सीएम**जनता दर्शन से पता चलता है कि जिलों में क्या हो रहा है-सीएम*[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *प्रयागराज- ख़ुदकुशी से 72 दिन पहले महंत नरेंद्र गिरि की कार का एक्सीडेंट भी सीबीआई जांच के दायरे में आएगा*8 जुलाई को हुआ था एक्सीडेंट, लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात के बाद वापस लौट रहे थे नरेंद्र गिरिएक्सीडेंट में आई थी मामूली चोट[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *लखनऊ-कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश**मारपीट और आपसी तनाव की घटनाओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश**सभी ज़िलाधिकारियों को आगामी सोमवार को टीकाकरण के अभियान को रफ़्तार देने के भी सीएम ने निर्देश दिए*[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *Lucknow- इमामबाड़े में युवती के डांस वीडियो का मामला हुसैनी टाइगर की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा मुस्लिम धर्म गुरुओं के विरोध के बाद केस लिखा लखनऊ की चौक कोतवाली में केस लिखा गया*[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *दिल्ली-UP चुनाव में भूपेश बघेल होंगे कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक*छत्तीसगढ़ CM पर सोनिया गांधी ने जताया भरोसाइनकी देख-रेख में यूपी 2022 का चुनाव लड़ेगी पार्टी[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *प्रतापगढ़* एस डी एम से पिस्टल सटाकर सरेराह लूट का प्रयासप्रतापगढ़ में साथी एस डी एम के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले एस डी एम से लूट का प्रयासकंपनी गार्डेन के पास अतिरिक्त एस डी एम जल राजन चौधरी के साथ हुई घटना बाइक सवार बदमाशों ने पहले एस डी एम पर मारा झपट्टा और फिर सटा दी पिस्टलबदमाशों से भिड़े एस डी एम तो चेन टूटकर टी शर्ट में गिरी दूसरा बदमाश हुआ हमलावर तो जान बचाकर ट्रांजिट हॉस्टल की तरफ भागे एस डी एमनगर कोतवाली इलाके का मामला[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *कानपुर नगर में हुए ट्रिपल मर्डर से संबंधित मोटर बाइक (UP 78 FQ 4736) की तलाश जारी है*यदि आपको यह मोटर बाइक कहीं भी दिखे तो 112 पर कॉल करके बताएं[3/10, 1:10 am] +91 6394 651 091: *प्रयागराज* *इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला*विवाहिता पुत्री मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति पाने की नहीं है हकदारकोर्ट ने कहा शिक्षण संस्थाओं के लिए बने रेग्यूलेशन 1995 के तहत विवाहिता पुत्री परिवार में शामिल नहीं हैआश्रित कोटे में नियुक्ति की मांग अधिकार के रूप में नहीं की जा सकतीयाची ने छिपाया कि उसकी मां को पारिवारिक पेंशन मिल रही हैइसके साथ ही मां याची पर आश्रित नहीं हैकानून एवं परंपरा दोनों के अनुसार विवाहिता पुत्री अपने पति की आश्रित होती हैविवाहित पुत्री पिता की आश्रित नहीं होतीकोर्ट ने राज्य सरकार की विशेष अपील को स्वीकार कियाडीआईओएस शाहजहांपुर ने मृतक आश्रित कोटे में अनुकंपा नियुक्ति देने से किया था इंकारएकलपीठ के आश्रित कोटे में नियुक्ति देने के 9अगस्त 21 का आदेश किया रद्दमाधवी मिश्रा ने विवाहिता पुत्री के तौर पर विमला श्रीवास्तव केस के आधार पर मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की मांग कीयाची के पिता इंटर कॉलेज में तदर्थ प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थेयाची के पिता की सेवाकाल में उनकी मृत्यु हो गईएक्टिंग चीफ जस्टिस एम एन भंडारी और जस्टिस विवेक अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया आदेश