न्यूज़ समय तक कानपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 अजय राय जी के कानपुर आगमन के अवसर पर स्थानीय मैकरावर्टगंज स्थित नयापुरवा मे आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम मे जहां उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये अजय राय जी कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही दलित वर्ग को सम्मान ही नही दिया बल्कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व मे विश्व का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक संविधान की रचना के साथ ही दलित समाज की मूलभूत समस्याओं एवं विपन्नताओं को निर्मूल करके एक दीर्घकालीन आरक्षण व्यवस्था की सुद्रढ़ नीति का सृजन ही नही किया बल्कि इसके लिए देश के सर्वसमाज मे बाध्यता भी सुनिश्चित की।
श्री राय ने भाजपाइयों के कृपा पात्र नेता व उसके साथियों द्वारा जमीन कब्जाने को लेकर विगत दिनो चकेरी गांव सनिगवां निवासी किसान बाबू सिंह यादव द्वारा की गई आत्महत्या के कारण पीड़ित उनके परिवारीजनो एवं आचार्य नगर स्थित कपड़ा व्यापारी मनीष कनौडिया के पुत्र कुशाग्र कनौडिया के अपहरण के बाद की गई हत्या के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु दोनो ही परिवारो से भेंट के पश्चात कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके इस दुखद क्षणो मे उनके साथ ही नही है बल्कि उनके द्वारा न्याय पाने के हर संघर्ष मे कन्धे से कन्धा मिलाकर तत्पर रहेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी के कानपुर आगमन पर जाजमऊ स्थित गंगापुल पर कांग्रेसजनो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री राय के काफिले मे जहां सैकड़ो कार्यकर्ता ने सिरकत की वहीं श्री राय ने दलित गौरव संवाद कार्यक्रम मे पहुंचकर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये यह भी कहा कि दलित गौरव संवाद कार्यक्रम एक आदर्श कार्यक्रम है जिसे निर्धारित तिथि के बाद भी निरंतरता से जारी रखा जायेगा। जिसके लिए कांग्रेसजन हर दलित बाहुल्य बस्ती मे पहंुचकर उनकी ज्वलंत समस्याओं के अवलोकन के साथ ही उनके निराकरण के लिए आवश्यकतानुसार संघर्ष का रास्ता जारी रखेगा। श्री राय ने दलित गौरव संवाद कार्यक्रम मे सिरकत के पश्चात दलित नेता मुकेश बाल्मीकि के निवास पर दलित वर्ग के लोगों के साथ भोजन किया।
प्रदेश अध्यक्ष के नगर आगमन पर शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, दक्षिण अध्यक्ष हरिकिशन भारती व जिला ग्रामीण अध्यक्ष अमित पाण्डेय सहित प्रमुख रुप से पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, सोहिल अंसारी, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता, मदन मोहन शुक्ला, अब्दुल मन्नान, करिश्मा ठाकुर, आलोक मिश्रा, नरेश त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, दिलीप शुक्ला, डा0 आरके जगत, हीरालाल निषाद, लल्लन अवस्थी, तुफैल अहमद, मनोज त्रिवेदी, मुकेश बाल्मीकी, संजीव मिश्रा, बाबू सोनकर, संजय अवस्थी, जावेद जमील उस्मानी, सुरेश राका, संजय सोनकर, शकील मंसूरी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका जाजमऊ गंगापुल से लेकर अनेक स्थलो पर फूलमालाओं व नारो के हर्षध्वनी के साथ भव्य स्वागत किया।
प्रमाणित
सेवा में
सम्पादक महोदय (राधेश्याम कश्यप)
दैनिक…………………………… कार्यालय सचिव
………………………………..