उत्तराखंड: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत; कई घायल
न्यूज़ समय तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं।सूचना पर बचाव टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू अभियान जारी हैबताया जा रहा है कि बस में 35 से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।घायलों को बस से बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर एबुंलेंस भी बुला ली गई है