मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरउत्कृष्ट शिक्षण के साथ प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करा रहा कंपोजिट विद्यालय...

उत्कृष्ट शिक्षण के साथ प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करा रहा कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर

उत्कृष्ट शिक्षण के साथ प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करा रहा कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर

न्यूज़ समय तक फतेहपुर कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर के तीन बच्चों ने पास की राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा**अमौली/फतेहपुर*फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लाक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर के तीन बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित हुए थेl जिसका परीक्षा परिणाम जैसे ही आया छात्र/छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे l यह राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा केंद्र एवं राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से संचालित परीक्षा हैl जिसमें कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैंl और परीक्षा पास करने के उपरांत उन्हें सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है| जिसमे अमौली ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बम्बुरिहापुर की तीन छात्राओं का चयन हुआ है। जिन्होंने पूरे प्रदेश में चयनित लगभग 15000 के सापेक्ष श्रृष्टि पुत्री कृष्ण कुमार 10वी रैंक लक्ष्मी पुत्री सुरेश चंद्र 19वी रैंक और गुनगुन पुत्री चंद्र भान 26वी रैंक प्राप्त की l इस परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चो को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह 1000 रुपए की छात्रवृति सरकार की ओर से दी जाएगी।परीक्षा परिणाम से सफल छात्राओं, अभिभावकों एवम विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।इस मौके पर।तीनो बच्चो को मिठाई खिलाई गई तथा समस्त शिक्षको रीता देवी, संगीता पाल, अंजुला सचान, प्राची वर्मा, कुलदीप तिवारी एवम ऋतुराज वर्मा ने शुभकामनाएं दी ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments