राहुल कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मानसिकता समाचार अलीगढ़
जिलाधिकारी ने बैठक कर डीएसओ एवं आपूर्ति निरीक्षकों को दिए निर्देश
जनपद में 283953 उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को मिलेगा लाभ
लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक और गैस वितरक के यहां आधार का प्रामाणिकरण आवश्यक
अलीगढ़ 06 नवम्बर 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल दिए जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो गैस सिलेंडर फ्री में मिलेंगे। पहला सिलेंडर दीपावली पर, तो दूसरा होली के अवसर पर। सिलेंडर लेने से पहले लाभार्थियों को रिफिल की धनराशि पहले जमा करनी होगी। उनके द्वारा जमा की गयी धनराशि बाद में लाभार्थी के खाते में वापस हो जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं आपूर्ति निरीक्षकों को इस योजना पर अमल करने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को योजना के आरंभ में एक-एक गैस सिलेंडर एवं चूल्हा मुफ्त दिया गया था। सिलेंडर रिफिल की धनराशि जमा करने पर केवल सब्सिडी की धनराशि उनके बैंक खाते में वापस हुई थी। लेकिन इस बार सिलेंडर रिफिल की पूरी धनराशि उनके बैंक खाते में वापस होगी। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को पहले मौजूदा समय में चल रहे गैस रिफिल की पूरी धनराशि गैस एजेंसी पर जमा करनी होगी।
283953 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ:
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों को दीपावली व होली के अवसर पर दो गैस सिलेंडर निःशुल्क मिलने की सूचना पर लाभार्थी गदगद हैं। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2016 से 2022 तक जनपद में 283953 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं इन सभी को दो गैस सिलेंडर रिफिल का निःशुल्क रूप से लाभ दिया जाना है। इसके लिए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण होना अनिवार्य है किया गया है। आपूर्ति कार्यालय द्वारा बताया गया कि ग्राहकों को अपना आधार नंबर एवं बैंक अकाउंट गैस एजेंसी पर सत्यापित कराना होगा। जनद में आईओसी की 34, बीपीसी की 18, एचपीसी की 15 सहित 67 गैस एजेंसियां हैं। वहीं आईओसी पर 103931, बीपीसी पर 101544 एवं एचपीसी पर 78478 कुल 283953 उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक हैं। अब तक 7681 पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत नवीन गैस कनेक्शन दिये गये हैं।
दो बार में मिलेगा दो गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ
केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई योजना में दो गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ एक बार में नहीं बल्कि दो बार में दिया जाएगा। पहला वितरण अभी दीपावली के मौके पर नवंबर से दिसंबर तक एवं दूसरा होली पर्व के अवसर पर जनवरी से मार्च 2024 के मध्य मिलेगा। जनपद के 283953 उज्ज्वल लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बैठक में बताया गया कि जिले में शासन के आदेश पर निःशुल्क रिफिल देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। चूंकि योजना का लाभ बैंक खाते से आधार लिंक लाभार्थियों को ही मिलेगा। इस दिशा में लाभार्थियों को बैंक खाते से आधार लिंक के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक में यह भी बताया गया कि रिफिल के लिए भुगतान की गई राशि 3 से 5 कार्यालय दिवस में लिंक बैंक खाते में आ जाएगी। इसके लिए आवश्यक है कि लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक हो और गैस वितरक के यहां आधार का प्रामाणिकरण हो। बैठक में समस्त आपूर्ति निरीक्षक एवं गैस एजेंसियों के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे।