सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशई-श्रम योजना का शुभारम्भ

ई-श्रम योजना का शुभारम्भ

जिलाध्यक्ष ने किया सीएससी सेंटर पर ई-श्रम योजना का शुभारम्भ सीएससी केंद्रों पर ई – श्रम कार्ड़ का होगा निशुल्क पंजीकरण अब असंगठित श्रमिकों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड,सीएससी केन्द्रों के माध्यम से होगा निशुल्क पंजीकरण शंकरगढ़ प्रयागराज। सीएससी केन्द्रों के माध्यम से अब देशभर के सभी असंगठित श्रमिकों के यूनिक आईडी ई-श्रम कार्ड सीएससी पोर्टल से बनाए जाएंगे। जिसका दिनांक 26 अगस्त 2021 से सभी सीएससी केंद्रों पर यह लाइव हो गई। पंचबन्धु काॅमन सर्विस सेंटर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय द्वारा फीता काट कर इस सेवा को असंगठित मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों का ई-श्रम कार्ड जिलाध्यक्ष के हाथों वितरण किया गया। आपको बता दें कि भारत सरकार व श्रम मंत्रालय के अनुसार देशभर में 43.7 करोड़ असंगठित वर्कर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अब इनके कार्य की प्रकृति के अनुसार वर्ग विभाजन कर डाटा तैयार किया जा रहा है, ताकि इनके उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा सके। जिले की बात करें तो इस समय हर जनपदों में हजारों असंगठित श्रमिक हैं, जिनको पंजीकृत सीएससी केन्द्रों के मध्यम से किया जायेगा और सभी पंजीकरण निःशुल्क होगा। ‌पंजीकरण के उपरान्त मिलने वाले लाभ निम्नांकित हैं- यूनिक आईडी कार्ड बनते ही इन असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल जाएगा। इसका एक साल का खर्च भी खुद सरकार ही वहन करेगी। असंगठित श्रमिक किस वर्ग से है, कि डाटा तैयार करने के बाद सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जो कि श्रम मंत्रालय और भारत सरकार ने चलाई हैं। उन्हें आसानी से क्रियान्वित कर इनके लिए बजट का प्रावधान किया जा सकेगा। श्रमिकों की गतिविधियों और वह किस राज्य से किस राज्य में जा रहे हैं, को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक आसानी से मदद पहुंचाई जा सकेगी। जैसे कोरोना काल में इन्हें सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना, खाने की व्यवस्था करना इत्यादि। रोजगार के अवसर भी इनके लिए इनके वर्ग के हिसाब से सरकार सृजित कर सकेगी, साथ ही यदि कहीं किसी विशेष वर्ग के मजदूरों की जरूरत होगी तो इसी यूनिक आईडी के माध्यम से इन लोगों को सूचित भी किया जा सकेगा। आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का पीएफ और ईएसआई खाता नहीं होना चाहिए और ना आयकर का भुगतान करता हो। आवेदक किसी भी संगठित समूह या संस्था का सदस्य नहीं होना चाहिए। आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए। आवेदन के लिए क्या होना चाहिए आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए, बैंक का खाता और मोबाइल फोन नंबर यह आवेदन के लिए अनिवार्य हैं। कौन – कौन करवा सकते हैं पंजीकरण छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मछली विक्रेता, मोची, ईंट भट्ठों पर काम करने वाले, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी वाले, न्यूजपेपर वेंडर, कारपेंटर, प्लंबर, रिक्शा व ऑटो रिक्शा संचालक, मनरेगा वर्कर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर, नाई, आशा वर्कर, चाय विक्रेता व ऐसे मजदूर जोकि किसी संगठन के साथ नहीं जुड़े सभी यूनिक आईडी बनवा सकते हैं। जिले के सभी सीएससी केन्द्रों पर ये सुविधा उपलब्ध है। और सभी असंगठित श्रमिकों का निशुल्क पंजीकरण कर कार्ड दिया जायेगा।सीएससी जिलाप्रबंधक चंदन तुलस्यान, आशीष तिवारी ने योजना के बारे में विस्तृत बताया, इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने सभी श्रमिको से पंजीकरण कराने का निवेदन किया इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, जिलामंत्री शिवराम सिंह परिहार, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री मसुरियादीन वर्मा, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, अनुपम सिंह पटेल, सीएससी केन्द्र प्रबंधक संदीप सिंह, स्वर्णा जन सेवा केन्द्र सीएससी सेन्टर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के केंद्र प्रबन्धक मनोज केसरवानी, विएलई रत्नाकर सिंह, रवि सिंह, मोहन सिंह, किंगराज विश्वकर्मा, अखिलेश सिंह, राहुल सिंह, संतलाल पाल के साथ सैकड़ों किसान, असंगठित क्षेत्र के मजदूर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi