न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट
ई-बाल के माध्यम से जैविक तरीकों से पानी की गुणवत्ता सुधरेगा। सूरजकुंड पजावा तालाब एवं मोती सागर तालाब के जल का होगा शुद्धिकरण: धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू बलराम पुर। डी पी सिंह बैस ने बताया कि आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने एक वैज्ञानिकों की टीम लखनऊ से बुलाकर पानी की गुणवत्ता सुधार हेतु ई-बाल के माध्यम से जैविक तरीके से पानी की गुणवत्ता सुधारने हेतु प्रसिद्ध है देश के कई राज्यों में इस माध्यम से कार्य किया जा रहा है बलरामपुर नगर के तालाबों की सैंपलिंग की गई और 15 दिवस के भीतर पानी की गुणवत्ता सुधार की प्रक्रिया की जा रही है पर बलरामपुर के सभी तालाब एवं जलासयों की भी पानी को शुद्धिकरण कराया जाएगा। आज श्रीदेवी पाटन मंदिर तुलसीपुर,पाजवा तालाब,करबला,एवम मोती सागर में कार्य प्रारंभ किया गया है डॉ प्रशांत शर्मा,वैज्ञानिक
नीतीश राय,मनीष शर्मा तकनीकी जानकार ई बाल ने निरीक्षण किया।