श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर 14 जून 2023 को कुसुंभी ईट भट्ठा में धरमपुर सुरेन्द्र उर्फ रमेश 24/ की मृत्यु हुई थी,ईंट भट्टा श्रमिक कि मौत जनार्दन सिंह उर्फ पिंटू सिंह के भट्टे में हुई थी, सुरेंद्र उर्फ रमेश की मृत्यु हुई थी पिता राकेश सिंह चौहान ने कोर्ट में वाद दायर किया था पुलिस ने शालिगराम निवासी धर्मपुर तारापुर असवार थाना मलवा और गोरेलाल चौहान बसावनपुर थाना थरियांव तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है ,उस समय भी पीड़ित पक्ष ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए असोथर थाने में तहरीर दिया था लेकिन पुलिस ने आरोपियों की पहुंच की वजह से हाथ डालना उचित नहीं समझा था और मुकदमा नहीं दर्ज किया गया लगातार मृतक का पिता राकेश सिंह हार नहीं माना और वह कोर्ट के माध्यम से थाना असोथर में धारा 302 आईपीसी का मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ पंजीकृत करवा दिया थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य का कहना है कि कोर्ट के आदेश से पिंटू सिंह उर्फ जनार्दन सिंह शालिगराम व गोरेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है विवेचना जारी कर दी गई है।।