न्यूज़ समय तक कानपुर काँग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न *इन्दिरा गांधी* जयन्ती के पावन अवसर पर मेस्टन रोड स्थित इन्दिरा प्रतिमा स्थल को तिरंगे झंडो व रंग बिरंगे फूलो से भव्य रुप से सजाने के पश्चात शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष *शंकर दत्त मिश्र* की अध्यक्षता मे आयोजित पुष्पांजलि सभा मे प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात जबतक सूरज चांद रहेगा इंदिरा जी का नाम रहेगा के गगन भेदी नारो के मध्य पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की ऐसी महान शक्तिशाली नेता थी जिनके नेतृत्व का लोहा सारी दुनिया ने माना, दुनिया के 136 देशो ने उनके नेतृत्व को स्वीकार कर *‘‘विश्वनेत्री‘‘* का खिताब दिया था। इन्दिरा गांधी का दूरदृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन का सास्वत सिद्धान्त आज भी देश की सर्वांगीण विकास के लिये प्रासंगिक है। पुष्पांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक *संजीव दरियाबादी* ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व की क्षमता थी कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के सातवें बेड़े की न सिर्फ धज्जियां उड़ा कर रख दी बल्कि एक लाख पाकिस्तानी फौजों का आत्मसमर्पण करा कर पाकिस्तान को दो टुकड़ों मे बांट दिया था और बांग्लादेश का निर्माण करा कर पाकिस्तान की कमर हमेशा के लिए तोड़ कर रख दी थी। सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता *मदन मोहन शुक्ल व आलोक मिश्र* ने कहा कि इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते है कि इंदिरा जी अपने देश को इतना प्यार करती थीं कि उन्होंने देश के लिए खुद का बलिदान दे दिया पर देश की एकता-अखंडता पर आंच नहीं आने दी। *कार्यक्रम का संयोजन वार्ड अध्यक्ष रामजी दुबे व अमिताभ दत्त मिश्र ने संयुक्त रूप से किया और सभा संचालन आशुतोष शुक्ला ने किया।* कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, नरेश त्रिपाठी, दिलीप शुक्ला, अतहर नईम, लल्लन अवस्थी, विकास सोनकर, डा0 संतोष त्रिपाठी, श्यामदेव सिंह,, रमाकांत मिश्र, चन्द्रमणि मिश्र, ध्रुवनारायन तिवारी, हाजी इम्तियाज रईस, मदन मिश्रा, हाजी अफजाल अहमद, हरीश गुप्ता, जावेद जमील उस्मानी, नीरज द्विवेदी, महेन्द्र सिंह भदौरिया, संजय दीक्षित, मो0 आसिफ, संजय शाह, मेराज अहमद, सुरेश बक्शी, आरके त्रिपाठी, रमेश विद्यार्थी, विनय जायसवाल, विशाल सोनकर, मुन्ना खां, अनिल गुप्ता, पीएल विनोदिया, शांतनु दीक्षित, संजय विनोदिया, रविन्द्र बाजपेई, राजेन्द्र सिंह टिल्लू, हिमांशू मिश्रा, बिपिन तिवारी, प्रमोद गुप्ता, प्रकाश जाटव, ओमप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे