बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरइनामी महा दंगल का आयोजन में सुनिश्चित, नेपाली पहलवान देवा थापा की...

इनामी महा दंगल का आयोजन में सुनिश्चित, नेपाली पहलवान देवा थापा की भी होगी एंट्री

इनामी महा दंगल का आयोजन में सुनिश्चित, नेपाली पहलवान देवा थापा की भी होगी एंट्री

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जलंधरपुर मजरे गुरुवल मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कजरी तीज के अवसर पर इनामी महा दंगल का आयोजन आगामी 18 सितंबर दिन सोमवार को होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें विभिन्न जनपदों के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है | जय मां दुर्गे कमेटी द्वारा अवगत कराया गया कि होने वाले दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवानों की भी कुश्ती कराई जाएगी। इतना ही नहीं देश-विदेश में मशहूर नेपालियन पहलवान देवा थापा की भी धमाकेदार कुश्ती कराई जाएगी। विभिन्न जनपदों से आए हुए एक से बढ़कर एक पहलवान दंगल प्रतियोगिता में अपना-अपना दम खम दांव पेच दिखाएंगे । इस विराट महा दंगल के आयोजन पर एक से बढ़कर इनाम एवं पुरस्कार दिए जाएंगे | यह क्षेत्र का माना हुआ दंगल माना जाता है| दंगल प्रतियोगिता के दिन मेला भी लगा रहता है रंग बिरंगी स्वादिष्ट मिठाइयां बच्चों के खिलौने दैनिक उपयोगी वस्तुएं इत्यादि विराट दंगल के आयोजन पर विभिन्न दूर दराज से हजारों दर्शकों का तांता लगा रहता है | दंगल कमेटी के अध्यक्ष दशरथ न निषाद, उपाध्यक्ष बधाई निषाद कोषाध्यक्ष नवल किशोरी, वेद प्रकाश निषाद ,पंकज निषाद आदि लोगों ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता के आयोजन पर दूर दराज विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पहलवानों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी ||

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments