फतेहपुर अमौली
न्यूज़ समय तक
नागेंद्र पांडे ब्यूरो
चीफ
अन्ना जानवरों से परेशान किसान व ग्रामीण दरअसल मामला फतेहपुर जनपद के अमौली विकासखंड क्षेत्र गांव देवरी बुजुर्ग का है जहां अन्ना जानवरों से परेशान किसान रात दिन एक कर फसल को निहारते निहारते दिन का चैन रात की नींद गुजर जाती है एक तरफ योगी सरकार गौशाला में तो खूब बनवाएं लेकिन गौशाला की स्थिति इतनी भी अच्छी नहीं रही कि अन्ना जानवरों को काबू किए जा सकते हैं कागजों पर भले ही जानवरों का हाल पीने का पानी सुरक्षित हो लेकिन हकीकत में नजारा और ही कुछ है हालांकि जब हमारे संवाददाता ग्राम प्रधान गौरव त्रिवेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि जानवरों की समस्या है,चार किलोमीटर की दूरी पर नसेनिया गौशाला स्थित है जिसमें इससे पहले भी अन्ना जानवर जा चुके हैं और टकौली गौशाला भी जा चुके हैं अधिकारियों से अनुरोध है कि रात में अन्ना जानवर छोड़ जाते हैं और हमारे गांव के किसानों के लिए मुसीबत बन जाते हैं जो भी जानवर अन्ना छोड़े जाने पर पाया जाएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी हालांकि जब हमारी बात विकास खंड अधिकारी कमल किशोर कमल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा कर गौशाला पर भेज दिए जाएंगे।