आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली धात्री महिलाओ, किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर को सुधारा जा सके-जिलाधिकारी
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित 6वां राष्ट्रीय पोषण माह(01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक)”सुपोषित भारत,साक्षर भारत,सशक्त भारत” के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक संपन्न हुई। छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग , आयुष विभाग, नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग से आपस में समन्वय बनाते हुए टीम भावना के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों के कार्यों के लक्ष्य आवंटित कर दे जिससे कि राष्ट्रीय पोषण माह को धरातल पर उतारकर अभियान को सफल बनाया जाय। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप राष्ट्रीय पोषण मिशन की मुख्य थीम प्रभावित स्तनपान व सम्मपूरक आहार, स्वास्थ्य बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ ले माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केंद्रित पोषण अभिमुखीकरण, एनीमिया स्तर में सुधार हेतु परीक्षण उपचार एवं संवाद सभी को धरातल पर उतारा जाय जिससे कि पोषण की मुख्य थीम बच्चो के पोषण स्तर में सुधार लाना और गर्भवती और धात्री महिलाओ के स्वास्थ्य में सुधार लाना है, के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रि घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के कम वजन सभी सैम व गम्भीर अल्प वजन बच्चो को सेवाओं से अच्छादित करना है। ग्राम स्तर पर पोषण रैली, जल संरक्षण गतिविधियां कराए जाय। उन्होंने कहा कि विभागो द्वारा कराए गए कार्यों को पोर्टल पर अवश्य फीड कराए। स्कूल केंद्रित गतिविधियां स्कूल में बच्चों द्वारा पोषण विषय पर प्रश्नोत्तरी, प्रभात फेरी, पोषण वाटिका, पोषण मेला का अयोजन, निबंध प्रतियोगिता, फल सब्जियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जाय जिससे कि बच्चो को सही पोषण के बारे में जानकारी हो सके । पोषण से सम्बंधित सुधार के लिए ग्राम स्तर तक इसका वृहद प्रचार प्रसार किया जाय जिससे कि पोषण माह के अंतर्गत काम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली धात्री महिलाओ, किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर को सुधारा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिक्तसाधिकारी डा0 अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी , सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।