न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपदीय पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर आम नागरिकों/वाहन चालकों को यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में 126 वाहनों का चालान एवं 02 वाहनों को सीज किया गया। कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री राजेश कुमार पाण्डे के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री प्रिया सिंह तथा यातायात निरीक्षक श्री राजपाल सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपदीय/यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दो पहिया के वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर 03 सवारी बैठाने, बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वालों का चालान किया गया। सड़क पर टेम्पो व ई-रिक्शा खड़े कर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा यातायात माह मे आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया तथा चालकों को निर्धारित स्थान/स्टैण्ड पर ही वाहनों को खड़े करने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूल व कॉलेज मे बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया व चेकिंग अभियान के दौरान आम नागरिकों व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।साथ ही यातायात नियमो का पालन करने व सड़क सुरक्षा के सम्बन्धी पम्पलेटो का वितरण किया गया तथा अभियान के दौरान की गई कार्यवाही में एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में 126 वाहनों का चालान किया गया एवं 02 वाहनों को सीज किया गया।