आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगो की हुई मौत एक गंभीर
न्यूज़ समय तक
संवाददाता अभिषेक अवस्थी के साथ श्रीराम अग्निहोत्री ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर ललौली थाना क्षेत्र के मिलकिन डेरा के पास इंडियन ढाबा के सामने मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको बहुआ पीएससी भेजा गया वहां डॉक्टरों ने सदर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दियाजानकारी के अनुसार मिलकिंन डेरा के बुधराज पुत्र सियाराम निषाद किसी काम से ललौली जा रहा था तभी सामने से आ रहे सर्वेश उर्फ पुत्तू पुत्र सुक्खू सोनकर निवासी अढावल ललौली और रज्जाक पुत्र सज्जक काल्पनिक नाम जिला थाना क्षेत्र के शादी मदनपुर जिला बांदा से आमने सामने जोरदार टक्कर लग गई जिससे मौके पर ही लहूलुहान हो गए हैं। सूचना पर पहुंची ललौली पुलिस ने मौके में जाकर दोनों को अस्पताल के लिए भेज दिया। फतेहपुर जाते समय रास्ते में बुधराज निषाद और सर्वेश उर्फ पुत्तू दोनों की मौत हो गई। रज्जाक पुत्र सज्जाद घायल अवस्था में मौके से भाग निकला। दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। दोनों शवो को सदर अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है।

