न्यूज समय तक
न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय
न्यूज बिल्हौर
उत्तरीपुरा के ग्राम देवीपुरसराय की महिला की शादी कुछ समय पहले राधन गांव में हुई थी कुछ आपसी गृह कलेश के चलते महिला ने फांसी लगा ली है जिसके चलते परिजनों ने मृत महिला का साव बीच रोड पर रख कर न्याय की गुहार लगाई और इसके चलते परिजनों द्वारा रोड जाम लगाकर कार्यवाही की मांग की मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ लगी और भारती जनता पार्टी के बिल्हौर विधायक राहुल काला बच्चा सोनकर जी मौके पर पहुंचे और मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा राहुल काला बच्चा सोनकर अधिकारियों से बात करके मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की
और विधायक राहुल काला बच्चा सोनकर ने हर संभव मदद करने को कहा