लखनऊ
योगी सरकार आज टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेताओं का सम्मान।ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी पहुँचेंगे यूपी।आज दोपहर 2.30 बजे अटल बिहारी बाजपेयी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा कार्यक्रम।कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पदक विजेताओं को करेंगे सम्मानित।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे मौजूद।टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पाने वाले नीरज चोपड़ा को दो करोड़ और रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ की दी जाएगी राशि।कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये दिया जाएगा।कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के कुल 19 खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये व अन्य सदस्यों को 10-10 लाख रुपये दिया जाएगा पुरस्कार।ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के खिलाड़ियों को भी किया जाएगा सम्मानित।महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देकर किया जाएगा सम्मानित।हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी।यूपी से ओलंपिक में भाग लेने वाले 8 खिलाड़ियों को 25-25 लाख देकर किया जाएगा सम्मानित।वाराणसी के ललित उपाध्याय को सवा करोड़ और मेरठ की वंदना कटारिया को 75 लाख रुपये देकर किया जाएगा सम्मान।समारोह में 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को किया गया है आमंत्रित।