ॐ नमः शिवाय, जय श्री राम🙏मनोकामनापूर्ण 🙏 गौरीशंकर भगवान की जय आज का पंचांगविक्रम संवत -2082शालीवाहन शाक -1947 कलि संवत -5126 दिनाँक -16 अप्रैल 2025दिन -बुधवारअयन -उत्तरायने रवौऋतू – बसन्त ऋतूमास- वैशाख मास पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- तृतीया- 13:16तदूपरान्त चतुर्थी नक्षत्र -अनुराधा-29:54दिशाशूल -उत्तर, उत्तर पूर्व सूर्योदय -05:52 सुर्यास्त -18:21राहुकाल -12:00 से 13:30 आज का सुन्दर विचार – जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाइये,केवल अच्छा याद रखियेऔर बुरा सब भूल जाइये।!जब हम अपनी चिंता कोआस्था में परिवर्तित कर देते हैं,तब ईश्वर भी हमारे संघर्ष कोआशीर्वाद में परिवर्तित कर देते हैं,!! !! सुप्रभातम!! आज का दिन मंगलमय होंआचार्य पंडित सीतेश कुमार झा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) mob:-9866490080 6281870308महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठमहमारे यहाँ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान * रुद्राभिषेक * शतचंडीमहायज्ञ * देवप्रतिष्ठा * गृहप्रवेश * विवाह * वास्तु दोष शांति *काल सर्प दोष शांति * जन्मपत्रिका निर्माण * ग्रह दोष शांति * नामकरण संस्कार * श्रीमद्भागवत पारायण एवं श्रीरामचरित मानस परायण * महामृत्युंजय जप * यज्ञादि कार्य वैदिक बिधि से सम्पन्न किये जाते हैं,!!