न्यूज़ समय तक कानपुर ॐ नमः शिवाय, जय श्री राम🙏मनोकामनापूर्ण 🙏 गौरीशंकर भगवान की जय आज का पंचांगविक्रम संवत -2081शालीवाहन शाक -1946 कलि संवत -5125 दिनाँक -27 फरवरी 2025दिन -गुरुवारअयन -उत्तरायने रवौऋतू – बसन्त ऋतूमास- फाल्गुन मास पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- चतुर्दशी -08:54तदूपरान्त अमावस्या नक्षत्र – धनिष्ठा – 15:42तदूपरान्त शतभीषादिशाशूल -दक्षिण,दक्षिण पूर्व सूर्योदय -06:28 सुर्यास्त -18:12राहुकाल -13:30 से 15:00आज का सुन्दर विचार -जीवन की सत्यता तो ये है कि अपने स्वभाव से ही आदमी सुखी और दुःखी बनता है। अच्छा स्वभाव सुंदरता की कमी को भी पूरा कर देता है पर अच्छे स्वभाव की कमी हो तो सुंदरता से उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। चेहरे की सुंदरता तो प्रकृति पर निर्भर होती है और स्वभाव की सुंदरता आपकी प्रवृत्ति पर निर्भर करती है। चेहरे की सुंदरता जहाँ केवल आँखों में उतर पाती है वहीं स्वभाव की सुंदरता दिल तक उतर जाती है। !! सुप्रभातम ।। आज का दिन मंगलमय होआचार्य पंडित सीतेश कुमार झा विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) mob:-9866490080 6281870308महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठमहमारे यहाँ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान * रुद्राभिषेक * शतचंडीमहायज्ञ * देवप्रतिष्ठा * गृहप्रवेश * विवाह * वास्तु दोष शांति *काल सर्प दोष शांति * जन्मपत्रिका निर्माण * ग्रह दोष शांति * नामकरण संस्कार * श्रीमद्भागवत पारायण एवं श्रीरामचरित मानस परायण * महामृत्युंजय जप * यज्ञादि कार्य वैदिक बिधि से सम्पन्न किये जाते हैं,