कानपुर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, बिल्डिंग सीज किया:स्टूडेंट्स ने छज्जे से कूदकर बचाई जान, कोचिंग संचालक को हिरासत में लिया
कानपुर में एक कॉम्पलेक्स में गुरुवार सुबह आग लग गई। बेसमेंट में बने बाइक सर्विस सेंटर से उठी आग सेकेंड फ्लोर तक पहुंच गई। जहां कोचिंग चलती है। पढ़ाई कर रहे 70 से ज्यादा बच्चे फंस गए। इस दौरान कई बच्चे पीछे के रास्ते और छज्जे से कूदकर बाहर निकले। आग की लपटे देखकर बच्चों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं।कानपुर बर्रा के सचान चौराहे पर विवेक सचान की एक 3 मंजिला बिल्डिंग है। जिसके बेसमेंट में गाड़ी का शोरूम है। ग्राउंड फ्लोर पर क्नीलिक सहित कई दुकाने हैं। दूसरे फ्लोर पर जुबैर कोचिंग चलाता है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। कोचिंग संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। डीएम विशाख जी अय्यर ने बिल्डिंग को सील कर दिया।गाड़ी के शोरूम में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्राउंड फ्लोर से होते हुए आग सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई। उस दौरान कोचिंग करीब 70 बच्चे पढ़ रहे थे। आग लगते ही कुछ छात्र पीछे के रास्ते से और कुछ छज्जे से कूदकर जान बचाई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। उन्होंने 2 घंटे में आग पर काबू पाया।आग में फंसे बच्चों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। आग लगने की सूचना पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और महापौर प्रमिला पांडे पहुंच गईं। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया, “बेसमेंट में बाइक सर्विस सेंटर के शोरूम में शॉर्ट-सर्किट से उठी चिंगारी से बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिली है। किसी भी तरीके की जन हानि नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जाएगी।”
