आगरा के होटल में घंटे के हिसाब लड़के-लड़कियों को देते थे कमरे, पुलिस ने छापा मारकर पांच युवती और तीन युवकों को पकड़ा आगरा के सिकंदरा थाना अंतर्गत एक होटल में घंटे के हिसाब से युवक-युवतियों को कमरे दिए जाते थे। होटल में गलत काम से आसपास के लोग परेशान थे। सोमवार को उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। शिकायत पर पुलिस ने होटल पर छापा मारकर पांच युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस को देख संचालक मौके से फरार हो गया है होटल की गतिविधियों से परेशान थे लोग सिकंदरा के अंतर्गत पश्चिमपुरी क्षेत्र में फ्रेंड्स कालोनी के बराबर में एच एम खंडेलवाल काम्प्लेक्स में उत्सव पैलेस रेजीडेंसी में युवा जोड़ों को घंटों के हिसाब से कमरा देने और ऑन डिमांड लड़कियां भी उपलब्ध कराने की शिकायतें आ रही थी। होटल के बाहर युवा अश्लील हरकतें करते देखे जाते थे और क्षेत्र वासी इससे काफी परेशान थे। सोमवार को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई थी। इसके बाद डायल 112 की मोबाइल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही संचालक कुलदीप पीछे के रास्ते से भाग गया। मौके पर पुलिस को तीन कपल और गाजियाबाद निवासी दो युवतियां आपत्तिजनक मिली