ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर देहात आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग लड़की की हुई मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिक लड़की की हुईं मृत्यु बकरिया चराने के लिए घर से खेतो मे गईं थी तभी लगभग 3 बजे के आस पास तेज बारिश होने लगी और बादल गरजने लगे और तेज आकाशीय बिजली गिरी खेतो पर चरा रही सुन्दरी देवी पुत्री मलखान सिंह निवासी तेजपुर पिलख झीझक मगलपुर कानपुर देहात उम्र लगभग 15 वर्ष की लड़की की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना हुए लगभग तीन घंटे गए हैं लेकिन पुलिस मौके पर अभी तक नहीं पहुची है। घटना के एक घंटे बाद लेखपाल तेजपुर ऋषभ शुक्ला पहुचे। लेखपाल ने बताया की लेट सुचना मिलने से पोस्टमार्टम कल होगा। आज पूरी तरह से जांच की जाएगी। तेजपुर गाँव के ग्रामीणो व परिजनों में कोराम मच गया। परिवार वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।
न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ रोहित पान्डेय कानपुर देहात