न्यूज़ समय तक शिवकरण शर्मा की खास रपोर्ट
आकबरपुर रूरा रोड राइन बिरादरी के कब्रिस्तान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने. शनिवार को यहां पर बुलडोजर से जमीन को समतल करना शुरु किया गया था. राइन बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने किया था हंगामा. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर कब्जा रुकवाकर दोनों पक्षों को कोतवाली भेजा. राइन बिरादरी के लोगों के साथ पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारिशी ने सदर तहसीलदार पवन कुमार व co अकबरपुर संजय वर्मा को सौंपा ज्ञापन. रिपोर्ट लखनलाल पाण्डेय पत्रकार माती अकबरपुर कानपुर देहात



