सोमवार, मार्च 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurआईटीआई का छात्र घर से निकला पढ़ने को रास्ते में हुआ गायब

आईटीआई का छात्र घर से निकला पढ़ने को रास्ते में हुआ गायब

न्यूज़ समय तक कानपुर आई टीआई का छात्र घर से पिता को बाता करके निकाला पढ़ने जा रहा हूं उसके बाद गायब हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विधनू थाना कठेरुवा निवासी बनवारी लाल का पुत्र अभिषेक कुमार लगभग उम्र 19 साल आईटीआई का छात्र है जो की जाजमऊ के निजी स्कूल में पढ रहा था घर से यह बाता करके निकला कि मुझे स्कूल से मेरे मोबाइल पर काल लाई हुई है मुझे स्कूल जाना है और घर से निकल गया जब देर रात तक वापस नहीं आया कॉलेज में पता लगाया गया स्कूल प्रबंधक ने बताया आज स्कूल बंद है स्कूल ना पहुंच कर रास्ते पर कहीं से गायब हो गया लोकेशन ट्रेस करने पर गोविंद नगर के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया कानपुर बिधनू पुलिस सीडीआर निकाल कर कॉल डिटेल से साक्ष्य जुटाने में लग गई है और इधर परिजनों का रो-रो करके घर में माता-पिता के बुरे हाल है खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई समाचार नहीं मिला है

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments