न्यूज़ समय तक कानपुर आई टीआई का छात्र घर से पिता को बाता करके निकाला पढ़ने जा रहा हूं उसके बाद गायब हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विधनू थाना कठेरुवा निवासी बनवारी लाल का पुत्र अभिषेक कुमार लगभग उम्र 19 साल आईटीआई का छात्र है जो की जाजमऊ के निजी स्कूल में पढ रहा था घर से यह बाता करके निकला कि मुझे स्कूल से मेरे मोबाइल पर काल लाई हुई है मुझे स्कूल जाना है और घर से निकल गया जब देर रात तक वापस नहीं आया कॉलेज में पता लगाया गया स्कूल प्रबंधक ने बताया आज स्कूल बंद है स्कूल ना पहुंच कर रास्ते पर कहीं से गायब हो गया लोकेशन ट्रेस करने पर गोविंद नगर के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया कानपुर बिधनू पुलिस सीडीआर निकाल कर कॉल डिटेल से साक्ष्य जुटाने में लग गई है और इधर परिजनों का रो-रो करके घर में माता-पिता के बुरे हाल है खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई समाचार नहीं मिला है
