मंगलवार, दिसम्बर 10, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशअस्पताल बीमार तो कौन करेगा इलाज

अस्पताल बीमार तो कौन करेगा इलाज

न्यूज़ समय तक

कानपुर शिवराजपुर ब्लॉक मुख्यालय से सटा हुई ग्राम पंचायत शाहपुर कामा के मजरा उदेतपुर में बने पीएचसी अस्पताल का हाल बेहाल है, जहां देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि न कोई जिम्मेदार और न कोई डॉक्टर उपलब्ध है, तथा अस्पताल के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ, जब संवाददाता मौकै पर पहुंचकर हकीकत परखी तो दंग रह गया , गेट पर ताला, अंदर बड़ी बड़ी घास के झुंड व भयंकर बदबू दार गंदगी व जलभराव जैसे स्थितियों से सामना करना पड़ा, नाम न छापने पर एक ग्रामीण ने बताया कि भैया यहां कई महीनों से कोई देखभाल नहीं करने वाला है बना जुआड़ियों और शराबियों का अड्डा शाम को महफिल भी सज जाती है, जहां जिम्मेदार बेखबर हैं भैया , आलम अंधेर यह है कि आज तक लगभग पिछले कई महीनों से तैनाती एनम पूजा दिवाकर की थी कुछ दिनों तक आई इसके बाद उन्होंने आना बंद कर दिया, वहां से उन्होंने भी मुंह फेर लिया, ऐसी स्थितियों में उदेतपुर पीएचसी दयनीय दशा को प्राप्त हो रहा है, पीएचसी उदेतपुर अभी तक जिम्मेदार मौन हैं , ग्रामीणों की पुकार कब सुनी जा सकती है कोई निश्चित नहीं है, इधर क्षेत्रिय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस विषय पर ध्यान आकर्षित करते लोंगो की समस्याओ को दूर कराते हुए पीएचसी की स्थितियों को सुधरवाने की मांग की है, जब इस संवंध में समाचार पत्र के माध्यम से कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बिजी व नाट रीचेबल ही जाता बताता रहा,

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi