न्यूज समय तक
पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार युवक के कब्जे से पुलिस ने बरामद की है 20 लीटर अवैध कच्ची शराब।
कानपुर देहात …..अपराध नियंत्रण व अबैध शराब बरामदगी अभियान की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को एक और सफलता मिली थाना मंगलपुर पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया…. पुलिस ने गिरफ्तारअभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद की है….
बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे अबैध शराब बरामदगी विशेष अभियान के क्रम में थाना मंगलपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त रूप सिहं पुत्र स्व0 रामेश्वर निवासी ग्राम मदारपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को 20 लीटर कच्ची शराब नाजायज के मिण्डाकुआ की ओर से महाराजपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया…. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मंगलपुर पर मु0अ0स0 127/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 श्री अतुल गौतम चौकी प्रभारी झींझक, का0 1112 मुन्नेश कुमार, का0 828 चुन्नीलाल का सराहनीय योगदान रहा….