शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशअवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए...

अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की स्मैक बरामद

न्यूज़ समय तक जालौर संवाददाता यज्ञ दत्त

झालावाड़ःकोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की स्मैक बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर इनपुट मिला था. इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा के द्वारा खण्डिया चौराहे पर नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे संदिग्ध युवक बसंत लाल तंवर को रुकवाया तो वह घबरा गया.पढ़ेंःफिल्मी स्टाइल में पुलिस व तस्कर के बीच फायरिंग, आरोपी और मादक पदार्थ खरीदने वाले तीन गिरफ्तार पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई. उन्होंने कहा कि तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. रिचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध तस्करी को रोकने के लिए पुलिस का सघन अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर नकेल कसने के लिए एएसपी चिरंजी लाल सहित थाना क्षेत्रों के डीएसपी को लेकर विशेष टीमों का गठन किया है.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments